अभिषेक जायसवाल
गौरेला पेंड्रा मरवाही:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 6/12/18 को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पेंड्रा के द्वारा थाना पेंड्रा में रिपोर्ट दर्ज कराई गई की 2018-19 में प्रधानमंत्री आवास ग्राम पंचायत खरडी, तिलोरा बसंतपुर और आमाडाँड़ में आवास मित्र एवं विकासखंड समन्वयक और डाटा एंट्री ऑपरेटर के मिलीभगत से अन्य व्यक्तियों के बैंक खाता का उपयोग कर शासकीय राशि का गबन एवं वित्तीय अनियमितता किया गया है।
रिपोर्ट पर थाना पेण्ड्रा में अपराध क्रमांक 422/18 धारा 420,468,471,34 ipc आरोपी राजेश गुप्ता , श्रीमती द्रोपदी केवट व अन्य एवं 428/18 धारा 420, 468, 471, 34 ipc आरोपी प्रकाश महिलांगे, राजेश गुप्ता, चंद्रशेखर, अनूप सिंह, संतोष कुमार, सुमित्रा पैकरा, दिलीप ठाकुर के विरुद्ध कायम कर विवेचना की जा रही थी। प्रकरण के आरोपीगण अनूप सिंह सेन्द्राम, संतोष कुमार, चंद्रशेखर,राजेश गुप्ता को गिरफ्तार कर पूर्व में न्यायिक रिमांड में भेजा गया था। प्रकरण के अन्य आरोपी घटना बाद से फरार है। जिनकी पतासाजी की जा रही थी। सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी प्रकाश महिलांगे बालको में लुकछिप कर रह रहा है। थाना पेण्ड्रा की टीम द्वारा दबिश देकर आरोपी को दस्तयाब कर थाना लाकर पूछताछ किया गया। विधिअनुरूप कार्यवाही उपरांत आरोपी प्रकाश महिलांगे पिता पंचम लाल महिलांगे उम्र 36 साल निवासी नरियरा थाना मुलमुला जिला जांजगीर चांपा को
दोनों प्रकरण में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।