रायपुर 27/06/2021 रविवार। रायपुर नगर पालिक निगम के तत्वावधान में जोन क्रमांक 6 के अंतर्गत वार्ड 61 भाठागांव मठपुरैना क्षेत्र में जोन कमिश्नर विनोद पांडेय की अगुवाई में वार्ड पार्षद (MIC मेम्बर) सतनाम सिंग पनाग जी के आदेशानुसार आज सुबह 10:30 बजे वार्ड के अलग अलग मोहल्ले चौक चौराहे पर कोविड टीकाकरण जनजागरूकता अभियान चलाया गया एवं वार्ड की जनता से कोविड वैक्सीन लगवाने के लिए जनता को प्रेरित किया गया।
इस दौरान वार्ड पार्षद सतनाम पनाग जी ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य है वैक्सीन के बारे में फैल रही अफवाहों पर अंकुश लगाना और नागरिको के प्रति वैक्सिनेशन को लेकर जागरूकता फैलाना”कोविड टीकाकरण शुरू होने के साथ, हमने जन -जागरूकता के नए चरण में प्रवेश किया है कोरोना महामारियों से मिली सीख से पता चलता है कि किसी भी महामारी की दूसरी या तीसरी लहर आना सामान्य है और ऐसी स्थिति में जनता के साथ संवाद करना बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है यह हम सब की जिम्मेदारी है कि हम लोगों को सरल तरीकों से जानकारी दें अपील करे।
वही पार्षद प्रतिनिधि राजा यादव ने बताया कि आज टीकाकरण जन-जागरुकता अभियान में वार्ड के क्षेत्रों में घर-घर जाकर सावधानियों का संदेश देना,वैक्सीनेशन के लिये नागरिकों को प्रोत्साहित करना और पोस्टर पम्पलेट लेखन के माध्यम से भी जन-जागरूकता का कार्य किया जा रहा है।
इस जन-जागरूकता अभियान के दौरान वार्ड कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मुन्ना सोनकर ,ब्रम्हा सोनकर,रवि विश्वकर्मा, मनोज साहू सुनील विभार मानसिंग साहू एवं वार्ड के सफाई कर्मचारी व महिला समूह की महिलाएं उपस्थित थे।
पार्षद
सतनाम सिंग पनाग
MIC सदस्य जल विभाग अध्यक्ष
रायपुर नगर निगम