Home Uncategorized आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की याचिका पर सुनवाई करते हुए कलेक्टर जशपुर व अन्य...

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की याचिका पर सुनवाई करते हुए कलेक्टर जशपुर व अन्य को हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस

0

बिलासपुर। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की याचिका पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने कलेक्टर जशपुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जशपुर व परियोजना अधिकारी जनपद पंचायत कांसाबेल को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। पूर्व में जारी नोटिस के बाद भी जवाब पेश नहीं करने को लेकर हाई कोर्ट ने नाराजगी जताई है। हाई कोर्र्ट ने अधिकारियों को दस्ती नोटिस जारी करने रजिस्ट्रार जनरल कार्यालय को निर्देशित किया है। नोटिस का जवाब आने के बाद मामले की अगली सुनवाई होगी। हाई कोर्ट के आदेश के बाद तीनों अधिकारियों को नोटिस जारी किया जाएगा।

महिला एवं बाल विकास विभाग में पदस्थ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कुसुम बाई ने अपने वकील नसीमुद्दीन अंसारी के जरिए हाई कोर्ट में याचिका दायर कर कहा है कि वह आंगनबाड़ी केंद्र उपरापारा फरसाजुड़वाइन जनपद पंचायत कांसाबेल जिला जशपुर में पदस्थ है। उन पर सुरक्षा अमले को बंधक बनाने का आरोप एवं शासकीय कार्य में अनावश्यक रूप से अवरोध उत्पन्न करने का आरोप लगाते हुए जिला प्रशासन ने सेवा से बर्खास्त कर दिया है। याचिकाकर्ता ने सभी आरोपों को मनगढ़ंत व द्वेषपूर्ण बताते हुए मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है।

मामले की प्रारंभिक सुनवाई के बाद हाई कोर्ट ने कलेक्टर जशुपर सहित अन्य अधिकारियों को नोटिस जारी कर तीन सप्ताह में जवाब पेश करने के निर्देश दिए थे। नोटिस के बाद भी अधिकारियों ने जवाब पेश नहीं किया है। इस पर कोर्ट ने नाराजगी जताते हुए तीनों अधिकारियों को दस्ती नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। नोटिस का जवाब आने के बाद मामले की अगली सुनवाई होगी। हाई कोर्ट के आदेश के बाद तीनों अधिकारियों को नोटिस जारी किया जाएगा।