बिलासपुर। दुष्कर्म पीड़िता गर्भवती ने गर्भपात कराने की अनुमति देने की मांग करते हुए हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। इस प्रकरण की सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने पीड़िता की मेडिकल जांच कराने व रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया है। मामले की अगली सुनवाई 22 जून को होगी। दुर्ग जिले की 25 वर्षीय युवती व दुर्ग जिले के युवक के बीच प्रेम संबंध चल रहा था। इस दौरान युवक ने युवती से शादी करने का प्रलोभन दिया और उसके साथ दुष्कर्म करने लगा। इसके चलते युवती का गर्भ ठहर गया।
बाद में उसके प्रेमी ने शादी करने इन्कार कर दिया। इससे परेशान होकर युवती ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी, जिस पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ जुर्म दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। इस बीच युवती 11 सप्ताह की गर्भवती है। गर्भवती युवती गर्भपात कराने के लिए भटकती रही। कानूनी अड़चन आने के कारण उन्होंने गर्भपात की अनुमति की मांग को लेकर हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका में सुप्रीम कोर्ट व हाई कोर्ट के आदेशों का हवाला दिया गया है।
मालूम हो कि पूर्व में भी हाई कोर्ट ने इस तरह के प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए गर्भपात कराने की अनुमति दी है। साथ ही युवती अपने भविष्य को देखते हुए गर्भपात कराने की अनुमति देने का आग्रह किया है। इस प्रकरण को हाई कोर्ट ने गंभीरता से लिया है। कोर्ट ने इस मामले में चिकित्सकीय जांच कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है। अब पीड़िता के गर्भपात के मामले में मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद 22 जून को प्रकरण की सुनवाई होगी।