Home Uncategorized कांग्रेस राज में बढ़ रही गुंडागर्दी : थानेदार से मारपीट व...

कांग्रेस राज में बढ़ रही गुंडागर्दी : थानेदार से मारपीट व गाड़ी के साथ तोड़ फोड़ करने वाले 5 गिरफ्तार

0

बलौदाबाजार। कांग्रेस के राज में गुंडा राज बढ़ गया है। अभी सोमवार को न्यायधानी पत्रकार के साथ मारपीट लूट तो अब बलौदाबाजार जिले के भटगांव थाना प्रभारी के ऊपर हमला और पुलिस गाड़ी में तोड़फोड़ मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मामले में फरार 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल बीती रात भटगांव थाना प्रभारी एचएल रात्रे को अकेला देखकर कुछ युवकों ने उनके साथ मारपीट किया साथ ही पुलिस वाहन की तोड़फोड़ भी की। घटना के बाद पुलिस नें 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद उन आरोपियों का कोविड सेंटर बिलाईगढ़ में मेडिकल जांच करवाया गया। जहां 6 में से 5 आरोपियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

रिपोर्ट आने के बाद भटगांव पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। इसी बीच 5 आरोपी बिलाईगढ़ कोविड सेंटर से ही पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए थे। मामले में चार थानों की पुलिस टीम बना कर छानबीन कर रही थी।