बिलासपुर। फोटोग्राफर से लूट के मामले में सरकंडा पुलिस ने दो नाबालिग समेत छह आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित युवकों के कब्जे से लूट का कैमरा, नकदी रकम, चाकू और दो मोटरसाइकिल जब्त किया है। पुलिस मामले में शामिल आरोपित से और पूछताछ कर रही है।
सरकंडा थाना प्रभारी जेपी गुप्ता ने बताया कि बिलासा ताल के पास रहने वाले पवन सोनी सोमवार की रात ड्यूटी के बाद अपने घर लौट रहे थे। कृषि महाविद्यालय के पास बाइक सवार तीन युवकों ने उन्हें रोककर मारपीट की। साथ ही उनका कैमरा और जेब में रखे पांच हजार स्र्पये लूट लिए। घटना की सूचना पर कोनी थाना प्रभारी रविंद्र यादव, सरकंडा थाना प्रभारी जेपी गुप्ता, तारबाहर थाना प्रभारी कलीम खान मौके पर पहुंच गए।
पुलिस ने पीड़ित पवन से पूछताछ कर घटना के संबंध में जानकारी ली। इसके बाद पुलिस की अलग-अलग टीम मामले की जांच में जुट गई। पुलिस ने मंगलवार की रात सीपत क्षेत्र के गुड़ी निवासी अमन साहू(19 वर्ष) पिता रामेश्वर साहू, तामेश्वर विश्वकर्मा(21 वर्ष) पिता स्वर्गीय भरतलाल विश्वकर्मा, दिलेश विश्वकर्मा (19 वर्ष) पिता संतोष विश्वकर्मा, व कृष्णानगर कोरबा निवासी सुमित रजक(21 वर्ष) पिता दिलहरण रजक को पकड़कर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान युवकों ने अपने दो नाबालिग साथियों के साथ घटना को अंजाम देना बताया। युवकों की निशानदेही पर पुलिस लूट की रकम और कैमरा जब्त कर लिया है। इसके साथ घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल और चाकू बरामद किया है।
लूट के लिए निकले थे गांव से
थाना प्रभारी जेपी गुप्ता ने बताया कि युवक लूट की नीयत से ही गांव से निकले थे। उनके साथ तीन नाबालिग साथी भी थे। युवकों ने अकेले जा रहे फोटोग्राफर को निशाना बनाया। इसके बाद अपने गांव भाग गए। सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने आरोपित युवकों को पुलिस ने पकड़ लिया।
और भी मामलों की मिल सकती है जानकारी
सरकंडा और साइबर सेल की टीम दोपहर से ही गांव में युवकों को तलाश रही थी। पुलिस को आशंका है कि युवक लूट और चोरी के और भी मामलों में शामिल हो सकते हैं। पुलिस युवकों से अन्य मामलों के संबंध में पूछताछ कर रही है। वहीं, घटना में शामिल नाबालिग के संबंध में भी जानकारी जुटाई जा रही है।