रायपुर, अजीत जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू ने रविवार को प्रेस वार्ता के माध्यम से जोगी युवा मोर्चा की कार्यकारिणी घोषित कर दी है। मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू ने कहा अजीत जोगी युवा मोर्चा की नई टीम आगामी चुनाव 2023-24 तक छत्तीसगढ़ में युवाओं की एक नई फौज तैयार कर देगी जो छत्तीसगढ़ की तस्वीर को बदलेगी और छत्तीसगढ़ के चहुमुखी विकास में मुख्य भूमिका निभाएंगे।
प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए साहू ने कहा इतिहास गवाह है जब कभी भी किसी देश और समाज मे कोई संकट आया है, तब युवाओं ने ही आगे आकर मोर्चा संभाला है और राष्ट्र के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाई है। युवा जब भी किसी मुद्दे को उठाता है तो एक अंजाम तक पहुंचाता है और सफलता को प्राप्त करता है।
विकास की नींव रखने वाला युवा देश और समाज की आवाज है, जो कई क्षमताओं और प्रदर्शन से भरा हुआ है। छत्तीसगढ़ के युवा संवेदनशील, सहनशील और संघर्षशील है, जो छत्तीसगढ़ में स्वराज लाने के लिए सशक्त भूमिका निभाएंगे।