आमिर खान (Aamir Khan) और जूही चावला (Juhi Chawla) की सबसे सुपर हिट फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ थी। जो 29 अप्रैल 1988 को रिलीज हुई थी। यह एक लव स्टोरी मूवी थी। इसका निर्देशन मंसूर खान ने किया था। कयामत से कयामत तक बॉलीवुड के इतिहास में मील का पत्थर साबित हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए और आठ फिल्मफेयर पुरस्कार जीते थे। इस मूवी को रिलीज हुए पूरे 31 साल हो गए है। इस फिल्म की शूटिंग पर ऐसी घटना घटी थी कि डायरेक्टर को शूटिंग रोकनी पड़ी थी।
फिल्म के एक गाने ‘अकेले हैं तो क्या गम है’ में जूही चावला को आमिर के गाल और माथे पर किस करना था। हालांकि अभिनेत्री ने इससे मना कर दिया। जूही के इनकार करने पर शूटिंग 10 मिनट रोक दी गई थी। इस घटना को याद करते हुए मंसूर खान ने कहा था कि हम शूटिंग कर रहे थे। मैंने चावला को कहा कि उन्हें आमिर को किस करना है। लेकिन कुछ देर बाद मेरे असिस्टेंट ने बताया कि अभिनेत्री ये सीन नहीं करना चाहती। ये सुनकर मैंने सभी से काम रोकनो को कहा। दस मिनट बाद मुझे सूचना मिली की जूही सीन करने के लिए तैयार हो गई है। हमने शूटिंग दोबारा शुरू कर दी।
सुपरहिट रही जोड़ी
आमिर खान और जूही चावला की जोड़ी सुपरहिट रही है। फैंस ने दोनों की जोड़ी को बेहद पसंद किया है। आमिर और जूही कयामत से कयामत तक के अलावा इश्क, हम है राही प्यार के, तुम मेरे हो और दौलत की जंग में एक साथ नजर आए हैं।
जूही चावला के करियर पर एक नजर
जूही चावला ने 1984 में मिस इंडिया का खिताब जीता था। वहीं इसी साल मिस युनिवर्स बेस्ट कॉस्टयूम का पुरस्कार भी अपने नाम किया। जूही ने अपने करियर की शुरुआत 1986 में फिल्म सल्तनत से की थी। हालांकि उन्हें पहचान मूवी ”कयामत से कयामत तक” से मिली। जूही ने फिल्म लोफर, नायायज, यस बॉस, इश्क, मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी, झूठ बोले कौवा काटे, एक रिश्ता, सन ऑफ सरदार और गुलाब गैंग में शानदार अभिनय कर दर्शकों के दिलों में जगह बनाई है।