Home Uncategorized सोशल मीडिया में ट्रेंड कर हो रहा करीना का विरोध , जानिए...

सोशल मीडिया में ट्रेंड कर हो रहा करीना का विरोध , जानिए क्यूँ चला रहे ऐसा ट्रेंड कारण

0

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान के खिलाफ ट्विटर पर मुहिम छिड़ी हुई है। सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। ट्रोलर्स करीना का बहिष्कार करने की बात कह रहे हैं। #BoycottKareenaKhan ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है। दरअसल करीना के बारे में एक खबर सामने आई थी कि उन्होंने सीता का रोल करने के लिए 12 करोड़ रुपये मांगे हैं। इसके बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। कुछ यूजर्स ने तो यहां तक कह दिया कि वो सीता के रोल में किसी दूसरे धर्म की एक्ट्रेस को स्वीकार नहीं कर सकते।

यह कोई पहला मौका नहीं है, जब धार्मिक भावनाओं के आधार पर किसी एक्टर को ट्रोल किया गया हो। इससे पहले तांडव वेब सीरीज करने पर करीना के पति सैफ अली खान भी परेशानी में फंस गए थे। उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हुआ था। उनके साथ तांडव वेब सीरीज की पूरी टीम को परेशानी का सामना करना पड़ा था।

https://twitter.com/manuyadavbjp/status/1403603087256788992?s=19

दूसरी बार मां बनी हैं करीना

करीना कपूर खान हाल ही में दूसरी बार मां बनी हैं और कोरोनाकाल में अपने बच्चों के साथ समय बिता रही हैं। वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर अपने परिवार के साथ फोटो शेयर करती रहती हैं। हालांकि, उन्होंने अपने छोटे बेटे की फोटो अभी तक शेयर नहीं की है। वो अपने छोटे बेटे को लाइमलाइट और सोशल मीडिया से दूर रखना चाहती हैं।

सीता के नजरिए से बन रही है फिल्म

खबरें सामने आई थीं पौराणिक महागाथा के मेकर्स ने ‘सीता’ का रोल करीना को ऑफर किया है। करीना ने भी इसके लिए हां कर दी है, पर उन्होंने 12 करोड़ की फीस मांगी है। यह फिल्म सीता के नजरिए से बनाई जाएगी। सीता के रोल के लिए करीना का मोटी फीस मांगना कुछ लोगों को पसंद नहीं आया और उन्होंने करीना को जमकर ट्रोल किया। लोगों का कहना है कि करीना इस रोल के लायक नहीं हैं।

यूजर्स खबर के स्क्रीनशॉट्स को शेयर करते हुए करीना को बॉयकॉट की मांग कर रहे हैं। ट्विटर पर हैशटैग बॉयकॉट करीना कपूर खान (#BoycottKareenaKhan) ट्रेंड हो रहा है।

मुद्दे की बात करें तो करीना जल्द ही फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आएंगी, जिसमें उनके साथ आमिर खान लीड रोल में हैं। करीना ने पिछले साल लॉकडाउन के दौरान इस फिल्म की शूटिंग की थी तब वह प्रेग्नेंट भी थीं।