Home Uncategorized राज कुंद्रा ने कविता कुंद्रा से तलाक पर किया बड़ा खुलासा, क्या...

राज कुंद्रा ने कविता कुंद्रा से तलाक पर किया बड़ा खुलासा, क्या शिल्पा शेट्टी की वजह से हुआ सबकुछ???

0

Raj Kundra और बाॅलीवुज स्टार शिल्पा शेट्टी की स्टोरी तो सब ही जानते हैं और सभी दर्शक इस बात से भी अच्छे से परिचित हैं कि शिल्पा शेट्टी Raj Kundra की दूसरी बीवी हैं। Raj Kundra, शिल्पा शेट्टी और उनकी पहली पत्नी कविता की खबरें अचानक से सुर्खियों में आने का कारण सिर्फ इतना ही है कि राज ने अपने पुराने रिश्तों को लेकर मीडिया से रूबरू हुए हैं दरअसल राज को ऐसा लगता है कि कविता उनकी दूसरी पत्नी शिल्पा पर गलत आरोप थोप रही है जिसकी सफाई देने राज खुद मीडिया से रूबरू हुए हैं।

जानकारी के लिए आपको बतादें कि Raj Kundra की पहली शादी कविता कुंद्रा से साल 2003 में हुई थी। लेकिन यह शादी ज्यादा समय तक नहीं टिकी और तीन साल बाद ही दोनों के बीच मन मुटाव व वैवाहिक मुद्दो पर बहस होने लगी। जिसके बाद वे दोनों साल 2006 में कानूनी रूप से अलग हो गए। यह वही समय था जब कविता ने खुलेआम अपने वैवाहिक जीवन की खुशियों को छीनने के पीछे शिल्पा शेट्टी पर आरोप लगाया था। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जब राज शिल्पा को डेट कर रहे थे तब उनकी पहली पत्नी कविता प्रेग्नेंट थीं। और जब कविता की डिलीवरी हो गई थी तब राज ने कविता को तलाक दे दिया था। यह वो समय था जब उनकी बेटी सिर्फ 2 माह की थी।

Kavita Kundra ने तलाक का कारण शिल्पा को बताया

Kavita Kundra ने अपने तलाक का कारण शिल्पा को बताते हुए एक इंटरव्यू में कहा था कि जब मैं उन दोनों की साथ में तस्वीरें देखती हूॅं तो मुझे ऐसा लगता है कि वह मेरी जिन्दगी जी रही है। एक तरफ मैं अपनी शादी को बचाने की पूरी कोशिश कर रही थी और दूसरी तरफ वो लगातार शिल्पा के ही बारे में बात करता रहता था। कविता ने कहा कि राज ने मुझे तलाक के लिए उकसाना शुरू कर दिया। जब मैंने राज से पूछा कि क्या उसने किसी और से शादी करने का मन बना लिया है तब राज ने सवाल को टाल दिया। शिल्पा के परफ्यूम लाॅन्च के समय राज भी मौजूद थे और जब उनसे इस बारे में पूछा गया था तो उन्होनें साफ मना करते हुए कहा कि वो और शिल्पा सिर्फ दोस्त हैं।

Raj Kundra ने दिए ये बयान

लगातार कविता के द्वारा शिल्पा पर लगाए जा रहे आरोपों के खिलाफ पहली बार राज सामने आए हैं और उन्होनें इस बात की सफाई देते हुए कहा कि ‘मेरी पत्नी और मैं 9 महीने पहले अलग हो गए थे और चार महीने पहले तलाक के लिए अर्जी दे दी थी। हमने ये तलाक आपसी सहमति से लिया था। तलाक का कारण मेरे लिए बहुत निजी है और इससे मेरी एक्स वाइफ की छवि प्रभावित होगी और मैं उनके स्तर पर गिरकर वैसा नहीं करना चाहता हूॅं।