बिलासपुर : कलेक्टर व जिला दंडाधिकारी डा. सारांश मित्तर ने आदेश जारी कर दुकानों के बंद होने के समय में तब्दीली कर दी है। शाम छह के बजाय अब रात आठ बजे तक व्यापारिक प्रतिष्ठान खुले रहेंगे। चौपाटी फिलहाल बंद रहेगी। रविवार को पूर्ण लाकडाउन रहेगा। रात आठ बजे से सुबह छह बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। 14 जून से सभी कार्यालयों में शत प्रतिशत कर्मचारियों की मौजूदगी को अनिवार्य कर दी गई है।
ये रहेंगी बंद
सभी स्वीमिंग पूल, सिनेमा हाल, मल्टीप्लेक्स, वाटर पार्क, थीम पार्क और सामूहिक भीड़-भाड़ वाले स्थल आम जनता के लिए पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगे। स्कूल व कालेज विद्यार्थियों के लिए बंद रहेंगे। छात्रावास में केवल परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को आवास की अनुमति होगी। शासन से अनुमति प्राप्त समस्त परीक्षाओं को छोड़कर कोचिंग क्लास व अन्य समस्त शैक्षणिक गतिविधियां बंद रहेंगी। सभी प्रकार की सभा, रैली, जुलूस, धरना प्रदर्शन, सामाजिक, राजनैतिक, खेल सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजन पूर्णत: प्रतिबंधित हैं।
ये खुलेंगी
सभी प्रकार की स्थाई व अस्थाई दुकानें, शापिंग माल, व्यावसायिक प्रतिष्ठान, सुपर मार्केट, फल व सब्जी मंडी, अनाज मंडी, शोरूम, क्लब, मदिरा दुकानें, ठेला, सैलून, ब्यूटी पार्लर, स्पा, पार्क व जिम इत्यादि रविवार को छोड़कर अन्य दिन आने प्रचलित समय से रात आठ बजे तक खोले जा सकेंगे। होटल, रेस्टोरेंट, क्लब व बार रात्रि 10:00 बजे तक खुल सकेंगे ।
वैवाहिक कार्यक्रमों में 50 की रहेगी मौजूदगी
वैवाहिक कार्यक्रम घर, होटल अथवा मैरिज हाल में कोविड 19 प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन करने पर आयोजित करने की अनुमति होगी। इसमें अधिकतम संख्या 50 रहेगी। इसी प्रकार अंत्येष्टि, दशगात्र इत्यादि मृत्यु संबंधी कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों की अधिकतम संख्या 20 तय की गई है। होटल व मैरिज हाल में किसी एक आयोजन के दौरान सभी पक्षों को मिलाकर अधिकतम 50 व्यक्ति ही शामिल हो सकेंगे। आयोजन के दौरान मास्क धारण करना तथा शारीरिक दूरी के नियमों का का कड़ाई से पालन अनिवार्य होगा।
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर अब कमजोर पड़ गई है। संक्रमितों के आंकड़े में कमी आई है। स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है। अनलाक की प्रक्रिया को धीरे-धीरे आगे बढ़ाया जा रहा है। दुकानों के बंद होने के समय को दो घंटे बढ़ाया गया है। इस दौरान गाइडलाइन का गंभीरता से पालन करना सभी के लिए जरूरी है।
डा. सारांश मित्तर
कलेक्टर