भाजपा बेलतरा मध्य मण्डल के कामकाजी बैठक विधायक बेलतरा श्री रजनीश कुमार सिंह और मण्डल प्रभारी श्री शंकर दयाल शुक्ला के उपस्थिति में हुआ, बैठक में विधायक श्री रजनीश सिंह ने कार्यकर्ताओं को संगठन के आगामी कार्ययोजना के विषय मे बताये 14 और 15 जून को मण्डल के 5 शक्ति केंद्र में राज्य सरकार के असफलता के विषय मे आम जन मानस में चर्चा करना और साथ ही सभी मोर्चा के द्वारा 16 और 17 जून को मण्डल के शक्ति केंद्र में दो दो कार्यक्रम करना है, जिसके लिए प्रभारी की नियुक्ति की गई जिससे कार्यक्रम को सफलता पूर्वक किया जा सके।
बैठक को श्री शंकर दयाल शुक्ला ने भी संबोधित किया । कार्यक्रम में भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य अनिल पाण्डेय, वरिष्ठ नेता रूपचंद शास्त्री , भूपचन्द शुक्ला , राजेश सुर्यवंशी, मण्डल अध्यक्ष जनक देवांगन , मण्डल महामंत्री द्वय रामनिवास शर्मा, किशोर मंजारे , जिला महामंत्री किसान मोर्चा मनीष कौशिक, जिला उपाध्यक्ष अनसूचित जाति मोर्चा अरुण खरे, मण्डल उपाध्यक्ष दिनेश सिंह, प्रह्लाद यादव , महेश भोई, मण्डल मंत्री संजय यादव ,मण्डल कोषाध्यक्ष तोरण विश्वकर्मा, संतोष दुबे ,पोमन सिंह,
पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष सतीश धीवर, किसान मोर्चा अध्यक्ष संजय पाण्डेय, युवा मोर्चा अध्यक्ष राज केवर्त, अनसूचित जाती मोर्चा अध्यक्ष हरवंश कस्तूरिया, अनसूचित जन जाती मोर्चा अध्यक्ष उमा ध्रुव, महिला मोर्चा से बबिता ताम्रकार, दीपा गंधर्व, युवा मोर्चा जिला विशेष आमंत्रित सदस्य आशीष तिवारी, लष्मीकांत शास्त्री, राजा मिश्रा , हरिशंकर सिंह, प्रमोद शुक्ला आदि उपस्थित थे ।