फांसी के तख्ते पर खड़े होकर भारत माता के लिए सब कुछ न्यौछावर करते हुए भी जो गा रहा था…
“अब न अहले वलवले हैं,और न अरमानों की भीड़,
एक मिट जाने की हसरत,अब दिले-बिस्मिल में है..!”
ऐसे महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राम प्रसाद बिस्मिल जी को जन्मजयंती पर कोटिशः नमन..🙏
रामप्रसाद बिस्मिल एक ऐसे विरले क्रांतिकारी थे जिन्होंने न सिर्फ अपने अदम्य साहस से स्वतंत्रता संग्राम के यज्ञ में अपना जीवन आहूत किया बल्कि उनकी रचनाओं व विचारों ने देश के असंख्य युवाओं को राष्ट्र की स्वाधीनता के लिए जागृत किया…रामप्रसाद बिस्मिल जी की वीरता और राष्ट्रभक्ति युगों-युगों तक हम राष्ट्रवादियों को प्रेरणा देने का काम करते रहेगी…भारत माता की जय..!!