बिलासपर : ग्राम लोखंडी में पोकलेन से रेत का अवैध उत्खनन की जानकारी पर नायब तहसीलदार शिल्पा भगत ने टीम के साथ पहुंचकर अवैध उत्खनन में लगे एक पोकलेन एवं तीन हाइवा जब्त कर खनिज विभाग के सुपुर्द कर दिया है। इस दौरान ट्रैक्टर चालकों के पास मंगला रेत घाट की पर्ची थी लेकिन वे रेत लेने लोखंडी पहुंचे हुए थे।
उपतहसील गनियारी के अंतर्गत ग्राम लोखंडी में रेत का अवैध उत्खनन चल रहा था। इसकी जानकारी नायब तहसीलदार शिल्पा भगत को मिली। इस पर वे अपनी टीम के साथ लोखंडी पहुंचीं और उत्खनन के संबंध में दस्तावेजों की मांग की। इस पर ट्रैक्टर चालकों ने मंगला की रेत पर्ची दिखाई। वहीं पोकलेन चालक ने बताया कि यह पोकलेन किसी गजेंद्र सिंह की है।
जिस पर शिल्पा भगत ने इसकी जानकारी खनिज विभाग को देकर पंचनामा के बाद एक पोकलेन व रेत से भरे तीन ट्रैक्टर को खनिज विभाग के सुपुर्द कर दिया। इस दौरान राजस्व निरीक्षक विघिनेश सिंह,पटवारी भावना यादव सहित सकरी थाना का स्टाफ उपस्थित रहा। मालूम हो कि पूरे जिले में इन दिनों रेत का अवैध उत्खनन हो रहा है।
बारिश के दिनों में नदी में पानी भरने के कारण रेत का संकट पैदा हो जाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए खनिज माफिया नदी से रेत निकालकर डंप कर रहे हैं। मानसून में जब रेत का उत्खनन बंद होता है तो माफिया इसे अधिक कीमत पर रेत की बिक्री करते हैं।
यह सब जाने के बाद भी खनिज विभाग के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। लोगों का आरोप है कि माफियाओं की मिलीभगत से यह सारा खेल चल रहा है।