छत्तीसगढ़ उजाला वर्धा, 5 जून 2021:
विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. रजनीश कुमार शुक्ल ने वृक्षारोपण किया.।
विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना, पर्यावरण क्लब व परिसर विकास विभाग के संयुक्त आयोजन के अंतर्गत पंडित मदन मोहन मालवीय भवन और महापंडित राहुल सांकृत्यायन केंद्रीय पुस्तकालय भवन के परिसर में शनिवार (5 जून) को सुबह विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए. कुलपति प्रो. शुक्ल ने वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ किया.
इस अवसर पर प्रति कुलपति प्रो. हनुमान प्रसाद शुक्ल, प्रति कुलपति प्रो. चंद्रकांत रागीट, संस्कृति विद्यापीठ के अधिष्ठाता प्रो. नृपेंद्र प्रसाद मोदी, एसोशिएट प्रो. जयंत उपाध्याय, सहायक प्रो. अनिकेत आंबेकर, डॉ. ज्योतिष पायेंग, राष्ट्रीय सेवा योजना के संयोजक डॉ. राजेश लेहकपुरे, सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ. आनंद मंडित मलयज,सहायक कुलसचिव डाॅ. राजेश्वर सिंह, जनसंपर्क अधिकारी बी. एस. मिरगे, डॉ. श्रीनिकेत मिश्र, श्री अपर्णेश शुक्ल आदि ने भी पौधारोपण किया. कार्यक्रम की सफलता हेतु संगीता मालवीय, सुरक्षा अधिकारी सुधीर खरकटे, राजदीप राठौर, मिथिलेश, अरुण कोटगिलवार, सुनील ढोरे, विनोद ढगे, मालती चौहान आदि ने प्रयास किये.