Home Uncategorized बिलासपुर जिले मे जोगी कांग्रेस ने लिया अनवरत वृक्षारोपण का संकल्प। कोटा...

बिलासपुर जिले मे जोगी कांग्रेस ने लिया अनवरत वृक्षारोपण का संकल्प। कोटा विधानसभा के रतनपुर महामाया मंदिर प्रांगण से आज हुई शुरुआत।

0

बिलासपुर जिले मे जोगी कांग्रेस ने लिया अनवरत वृक्षारोपण का संकल्प। कोटा विधानसभा के रतनपुर महामाया मंदिर प्रांगण से आज हुई शुरुआत।

आपदा ने आवश्यकता से परिचय करवाया, पर्यावरण का संरक्षण ही पहला लक्ष्य, जिले की प्रत्येक विधानसभा मे अनवरत होगा वृक्षारोपण: विक्रांत तिवारी

पर्यावरण दिवस एवं पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती रेणु जोगी जी के स्वस्थ होकर लौटने के उपलक्ष्य मे कोटा और बेलतरा विधानसभा में किया गया वृक्षारोपण।

बिलासपुर छत्तीसगढ़ उजाला 05.06.2021

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रदेश अध्यक्ष श्री अमित जोगी के आवाहन पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने पूरे प्रदेश मे अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण का कार्य किया इसी तारतम्य जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे की जिला कार्यकारिणी ने अपने जिले बिलासपुर में पर्यावरण की रक्षा हेतु अनवरत चलने वाले वृक्षारोपण का ऐलान किया है जिसका आगाज कोटा विधानसभा क्षेत्र के रतनपुर नगर पालिका स्थित महामाया मंदिर प्रांगण में बढ़,पीपल, नीम, बादाम एवं कदम के पेड़ों को ट्री गार्ड सहित लगाकर किया गया।

    जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के जिलाध्यक्ष विक्रांत तिवारी ने बताया कि पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती रेणु जोगी जी के स्वस्थ होकर सकुशल प्रदेश वापसी पर एवं विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में पार्टी द्वारा पर्यावरण की रक्षा हेतु अनवरत वृक्षारोपण का संकल्प लिया गया है जिसके तहत लगातार समय-समय पर पार्टी कार्यकर्ता बिलासपुर जिले की समस्त विधानसभाओं में वृक्षारोपण का कार्य करेंगे इस सिलसिले में आज बिलासपुर जिले की 2 विधानसभाओं कोटा विधानसभा के रतनपुर एवं बेलतरा विधानसभा के बहतराई में फलदार एवं छायादार वृक्षों का रोपण किया गया इस वृक्षारोपण के संदर्भ में जिला अध्यक्ष विक्रांत तिवारी ने कहा की इस आपदा ने जहां कुछ लोगों को अवसर दिखाया है वही हम सब आमजन इस आपदा में आवश्यकता से परिचित हुए हैं और आने वाले वक्त में सबसे बड़ी आवश्यकता सांस लेने के लिए शुद्ध पर्यावरण और ऑक्सीजन की है जिस कारणवश जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे ने अपना पहला लक्ष्य जिले के पर्यावरण को पूर्ण व्यवस्थित करने एवं अनवरत वृक्षारोपण करने का संकल्प लिया।

जिला समन्वय समिति सदस्य एवं विधायक प्रतिनिधि श्री संजय जायसवाल ने आज के इस वृक्षा रोपण को आज की आवश्यकता बताते हूए कहा की पर्यावरण की रक्षा ही आने वाले सुरक्षित कल की नीव है, आने वाली पीढी को स्वच्छ हवा मे साँस लेने और जीवन दायनीहवा एवं शुद्ध वातावरण बनाए रखने के लिए आज बडे स्तर पर वृक्षारोपण की आवश्यकता है, जिसे जोगी काँग्रेस ने अपना कर्तव्य मानते हूए लक्ष्य निर्धारित किया है। आज इस वृक्षारोपण में प्रमुख रूप से विक्रांत तिवारी, संजय जायसवाल, देवकुमार थवाईत, बृजभान सिंह, सुनील वर्मा,कमल जायसवाल,


रामचंद्र यादव, सुब्रत जाना, दीपक राही, पालेंद्र कौशिक, संतोष मेश्राम, विपिन टाइटेस, बबलू, गुड्डू, प्रमोद कहरा, बुध्दि सागर सोनी, विक्की, महेंद्र दुबे आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। वही बेलतरा मे विक्रांत तिवारी के नैतृत्व मे जिला कार्यकारणी के साथ श्रीमती यशोदा यादव, निलापा यादव, गीत मेश्राम,प्यारी बाई गोंड, बलदेव लोधी,इन्द्र कुमार, खांडे चाचा,नादिर हुस्सैन,गज्जू ,बिट्टू ठाकुर,धान बाई यादव,तुकाराम साहू, कमलेश यादव आदी उपस्थित रहे।