रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण से पत्रकारों की बड़ी संख्या में मृत्यु का हवाला देते हुए रायपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष दामु आम्बेडारे ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा घोषित पांच लाख की सहायता को अपर्याप्त बताते हुए मांग की है कि जिस तरह उत्तर प्रदेश में कोरोना से दिवंगत पत्रकारों के परिजनों को 10 लाख रुपए की सहायता राशि उपलब्ध कराने का फैसला किया गया है, उसी तरह छत्तीसगढ़ में भी कोरोना संक्रमण से दिवंगत पत्रकारों के परिजनों को 10 लाख रुपए की सहायता राशि उपलब्ध कराई जाए। श्री आम्बेडारे ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री बघेल ने बजट के दौरान पत्रकारों की असामयिक मृत्यु पर परिवार को पांच लाख की सहायता राशि उपलब्ध कराने की जो घोषणा की थी, रायपुर प्रेस क्लब ने तत्काल उस हेतु आभार व्यक्त किया था। आज हालात काफी गम्भीर रूप ले चुके हैं। उपचार में पत्रकार साथियों की आर्थिक स्थिति बुरी तरह प्रभावित हो चुकी है और संक्रमण से दिवंगत पत्रकारों के परिवार एकदम असहाय हो गए हैं। इसलिए संचार प्रतिनिधि असामयिक मृत्यु सहायता राशि पूर्व घोषित पांच लाख रुपए से बढ़ाकर दस लाख की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के संवेदनशील मुख्यमंत्री से उम्मीद है कि वह अपने राज्य के दिवंगत पत्रकारों के परिजनों को 10 लाख रुपए की सहायता राशि उपलब्ध कराने का फैसला लेने में तनिक भी विलम्ब नहीं करेंगे।