बिलासपुर : एक समय कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा था पर अब तेजी से संक्रमण दर कम हो रहा है। इसका मुख्य कारण वैक्सीन लगवाना है। उक्त बातें विधायक डा. केके ध्रुव ने कही। उन्होंने कहा कि हमारे जिले की स्थिति बेहतर हो रही है और पूरे जिले में 50 से कम संक्रमित मिल रहे हैं।
उन्होंने नगवाही और मेंडुका का दौरा करके लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा संक्रमण के कारण ही लोगों की जानें गई है। अगर हम कोरोना के टीका लगवाएं तो बहुत कम प्रतिशत में लोग प्रभावित होंगे।
पीथमुपर में टीका लगवाने पहुंच रहे ग्रामीण
पीथमपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण किया जा रहा है। केंद्र में प्रतिदिन बड़ी संख्या में ग्रामीण स्वस्फूर्त टीका लगवाने पहुंच रहे हैं । ग्रामीणों ने टीकाकरण के साथ ही कोरोनो से बचाव के लिए मास्क और दो गज की दूरी का पालन करने का संकल्प लिया।
वहीं ग्रामीण टीकाकरण के लिए अन्य लोंगो को जल्द से जल्द टीकाकरण करवाने के लिए भी जागरूक किया। इस दौरान समाजसेवी रोहित माली ने भी टीका लगवाकर और लोगों को टीकाकरण के लिए अपील की। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। टीका लगवाने के बाद कोरोना के संक्रमण के प्रभाव को रोका जा सकता है।
टीकाकरण जागरूकता अभियान चलाएंगे कांग्रेस के कार्यकर्ता
जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में टीकाकरण जागरूकता अभियान कांगेे्रेस के कार्यकतर्ता चलाएंगे। इसमें प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला संगठन प्रभारी अटल श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, विधायक डा. केके ध्रुव उत्तम वासुदेव शामिल होंगे।
इसके साथ ही 31 मई को एक बजे तरईगांव, ब्लाक गौरेला, चार बजे सेखवा, ब्लाक मरवाही, पांच बजे कोविड केयर सेंटर डोंगरिया का निरीक्षण करेंगे। उक्त जानकारी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता, जिला महामंत्री पुष्पराज सिंह ने देते हुए कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को कोविड के नियमों का पालन करने की बात कही है।