बिलासपुर : प्रशासन ने दुकानों को शाम छह बजे तक खोलने की अनुमति है। फिर भी राजेंद्र नगर चौक के पास स्थित रायल स्वीट्स में तय समय के बाद भी मिठाई बेची जा रही थी। इसके अलावा ग्राहकों की भीड़ में शारीरिक दूरी का पालन भी नहीं हो रहा था। इसकी जानकारी मिलने पर रविवार को नगर निगम के अतिक्रमण अमला ने दुकान को सील कर दिया।
नगर निगम आयुक्त अजय त्रिपाठी के निर्देश पर शाम छह बजे के बाद दुकान खोलने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इस बीच निगम के अतिक्रमण दस्ते को शिकायत मिली कि रायल स्वीट्स शाम छह बजे के बाद भी खुल रही है और दुकान में कोरोना गाइडलाइन की अनदेखी हो रही है। वहां पर भीड़ जुट रही है।
शिकायत के बाद अतिक्रमण प्रभारी प्रमिल शर्मा के नेतृत्व में टीम रविवार की शाम सात बजे पहुंची। जहां पर रायल स्वीट्स में ग्राहकों की भीड़ लगी थी। जांच करने पर यह भी बात सामने आई कि कोरोना वायरस से बचने के कोई भी इंतजाम नहीं किए गए हैं। नियम तोड़ने पर अतिक्रमण दस्ते ने दुकान को एक महीने के लिए सील कर दिया है।
आगे भी होगी कार्रवाई
जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती है कि और दुकान खोलने का समय जिला प्रशासन द्वारा नहीं बढ़ाया जाता है, निगम की टीम कार्रवाई करती रहेगी। शिकायत के बाद रोजाना शाम को टीम बाजार में निकलेगी। इस दौरान दुकान खुली मिलने पर सील कर दिया जाएगी।
स्मार्ट सड़क से निर्माण सामग्री जब्त की गई
पद्मश्री पं. श्यामलाल चतुर्वेदी स्मार्ट सड़क में निर्माण सामग्री डंप करने वाले लोगों के खिलाफ नगर निगम कमिश्नर अजय त्रिपाठी के निर्देश पर निगम ने जुर्माने और जब्ती की कार्रवाई की। कार्रवाई के तहत पांच लोगों से सात हजार पांच सौ रुपए जुर्माने के तौर पर वसूला गया है। साथ ही निर्माण सामग्री को जब्त कर लिया गया है। भविष्य में दोबारा सड़क पर निर्माण सामग्री डंप नहीं करने की हिदायत दी गई।