Home Uncategorized केंद्र सरकार का आज दो साल कार्य काल पूरे होने पर भाजपा...

केंद्र सरकार का आज दो साल कार्य काल पूरे होने पर भाजपा जिला कार्यालय में भाजपाईयों ने किया रक्तदान

0

बिलासपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र भाजपा की सरकार बीते सात वर्ष से चल रही है। शनिवार को दूसरे कार्यकाल का दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिला भाजपा के बैनर तले भाजपा के मोर्चा व प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया है। कोरोना संक्रमण और लाकडाउन को देखते हुए जिला भाजपा कार्यालय में शिविर लगाई गई है।

शिविर में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक,सांसद अस्र्ण साव, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, विधायक डा.कृष्णमूर्ति बांधी व रजनीश सिंह, प्रदेश प्रवक्ता भूपेंद्र सवन्नी, जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत सहित मोर्चा व प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्षों व पदाधिकारियों की मौजूदगी बनी हुई है। जिले में लाकडाउन लगा हुआ है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला भाजपा कार्यालय में जस्र्री सुरक्षा उपायों के साथ शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।

सुबह 11 बजे दिग्गज भाजपा नेताओं की मौजूदगी में शिविर का शुभारंभ किया गया। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि केंद्र में जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार काबिज हुई है तब से देश चौतरफा उन्न्ति और प्रगति कर रहा है। विश्व मानचित्र में भारत का अलग नाम हो रहा है। किसान हितैषी केंद्र की सरकार ने किसानों की हितों को ध्यान में रखते हुए महत्वाकांक्षी योजनाओं का संचालन कर रही है।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से लेकर किसान सम्मान निधि योजनाओं का सफल क्रियान्वयन किया जा रहा है। रासायनिक खाद की सब्सीडी बढ़ाते हुए कीमत को यथावत रखा गया है। इससे अन्न्दाता किसानों को कृषि कार्य में लाभ मिलेगा। पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने कहा कि देश बीते 14 महीने से कोरोना संक्रमण से जूझ रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रव्यापी आपदा से निपटने में लगातार सफलता मिल रही है। टीकाकरण को लेकर केंद्र सरकार गंभीर है। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

इनकी रही सहभागिता

रक्तदान शिविर में जिला भाजपा के अलावा,युवा मोर्चा,महिला मोर्चा, अनुसूचित जाति मोर्चा,अनुसूचित जनजाति मोर्चा,किसान मोर्चा,पिछड़ा वर्ग मोर्चा,अल्पसंख्यक मोर्चा की सहभागिता रही। मोर्चा व प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्षों के नेतृत्व में पदाधिकारी बीते तीन दिनों से रक्तदान शिविर को सफल बनाने बैठक कर रहे थे। कार्यकर्ताओं से संपर्क साधने के अलावा शिविर में उपस्थिति दर्ज कराने लगातार इंटरनेट मीडिया के माध्यम से संपर्क साधे हुए थे।