Home Uncategorized *एक दिवसीय धरनाप्रदर्शन के बाद धरम लाल, अमर अग्रवाल सहित भाजपा नेता...

*एक दिवसीय धरनाप्रदर्शन के बाद धरम लाल, अमर अग्रवाल सहित भाजपा नेता पहुँचे सिविल लाइन थाने, गिरफ्तारी के मांग को लेकर बैठे थाने के बाहर धरने पर*

0

बिलासपुर- टूलकिट मामले को लेकर भाजपा नेता संबित पात्रा पूर्व सीएम रमन सिंह के खिलाफ हुए एफआईआर के बाद भाजपा नेता विरोध में उतर आए है। भाजपा नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज कराने और पुलिस द्वारा पूर्व सीएम रमन सिंह को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किए जाने के बाद पूरे प्रदेश में भाजपा नेता स्वयं की गिरफ्तारी देने सरकार को चुनौती दे रहे है, कल भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरनाप्रदर्शन भी किया था, इसी कड़ी में शनिवार को बिलासपुर के सिविल लाइन थाने के सामने भाजपा नेता अपनी गिरफ्तारी देने बैठ गए।

नेताप्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, मस्तूरी विधायक डा कृष्णमूर्ति बांधी, प्रदेश महामंत्री भूपेंद्र सवन्नी और भाजपा जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत दोपहर 3 बजे सिविल लाइन थाने पहुंचे और खुद को गिरफ्तार करने पुलिस से कहा, उसके बाद थाने के बाहर भाजपा के सभी नेता कुर्सी लगाकर बैठ गए।

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा– कि कांग्रेस सत्ता सुख में पूरी तरह से डूबी हुई है। हम जब लोकतंत्र की रक्षा के लिये जुटे हैं तो हम पर आपराधिक मामलों का भय दिखा रही है। इस तरह के हमारा एक भी कार्यकर्ता भयभीत नहीं होने वाला है। प्रदेश सरकार के खिलाफ हमारा आंदोलन जारी रहेगा।

पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा– कि कांग्रेस पार्टी एक परिवार की गुलामी करते आ रही है। अब प्रदेश के मुख्यमंत्री की लचारी स्पष्ट दिखने लगी है। श्री अग्रवाल ने चेतावनी देते हुए कहा कि भूपेश सरकार पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह को गिरफ्तार करना चाहती है तो पहले भाजपा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करना पडेगा।

भाजपा प्रदेश महामंत्री भूपेन्द्र सवन्नी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की लचारी पर तरस आता है, कांग्रेस सत्ता की छट पटाहट के लिए देश की छवि को खराब करने टूल किट उपयोग किया लेकिन इसकी सच्चाई देश के सामने आ चुकी है। 

मस्तूरी विधायक डॉ.कृष्णमूर्ति बांधी ने कांग्रेस पर गंभीर अरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश की भूपेश सरकार हर मोर्चे पर नकाम हो जाने के बाद षड़यंत्र पूर्वक भाजपा को बदनाम कर अपनी रोटी सेकने का काम कर रही है। 

भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत ने कहा कि कोरोना संक्रमण आपदा काल के दौरान देश को कांग्रेस के टूल किट (गुप्त दस्तावेज) बनाकर जिस प्रकार अंतराष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि को खराब करने के साथ साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की छवि को षडयंत्र पूर्वक बदनाम करने की जो कोशिश कांग्रेस ने की इस सारे षड़यंत्र का पर्दाफास हो चुका है। बतादे की रायपुर पुलिस द्वारा पूर्व सीएम के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद उन्हें 24 तारीख को उपस्थित होने कहा है इससे साफ है कि उनकी मुश्किले थोड़ी बढ़ती जा रही है।प्रदेश में राजनीति अभी आगे भी गर्माने के आसार है।