Home Uncategorized भाजपा बेलतरा मध्य मण्डल का वर्चुअल बैठक सम्पन्न हुआ

भाजपा बेलतरा मध्य मण्डल का वर्चुअल बैठक सम्पन्न हुआ

0

बिलासपुर : भारतीय जनता पार्टी मध्य मंडल का वर्चुअल बैठक आज हुआ बैठक में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला प्रभारी श्री मोतीलाल साहू जी विधायक बेलतरा श्री रजनीश कुमार सिंह जी भाजपा जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत जी उपस्थित थे बैठक को संबोधित करते हुए श्री मोतीलाल साहू जी कहा कि बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करना है, सदस्य संख्या को बढ़ाना है, शक्ति केंद्र को मजबूत करना है सहित संगठन के विषय मे कार्यकर्ताओं को बताया।

विधायक श्री रजनीश सिंह जी ने बताया कि ये मण्डल बहुत ऊर्जावान कार्यकर्ताओ से भरा है, सभी को राष्ट्रीय नेतृत्व और प्रदेश नेतृत्व के निर्देश में जो भी संगठन का कार्य बोला जा रहा है उसे समय मे पूरा करने में जोर दिया। साथ ही इस विपदा काल मे कार्यकर्ता या उनके परिवार या परिचित के निधन पर दुख ब्यक्त किया , साथ ही बताए कि सभी को मिलजुलकर संगठन का कार्य करना है। भाजपा जिलाध्यक्ष श्री रामदेव कुमावत जी भी कार्यकर्ताओ को संगठन के आगामी कार्यविषय को बताया । कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला महामंत्री घनश्याम कौशिक स्वागत भाषण मंडल अध्यक्ष जनक देवांगन आभार प्रदर्शन महामंत्री रामनिवास शर्मा ने किया ।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला महामंत्री मोहित जायसवाल मण्डल प्रभारी शंकर दयाल शुक्ला, जिला कार्य समिति सदस्य अनिल पाण्डेय,भूपचन्द शुक्ला, मनीष कौशिक, मनीराम ध्रुव, दिनेश सिंह,यशवंत सिंह, आशीष तिवारी ,श्रीकांत दुबे ,प्रशांत गौरहा,नीरज पाण्डेय,सोनू सिंह, राकेश वर्मा, ललिता मरकाम, बबिता ताम्रकार,भावना शुक्ला, आरती दुबे ,संतोष यादव, शिवराज साहू, सूरज दुबे, राजा मिश्रा, सुमित शुक्ला, प्रेम देवांगन,माखन धुरी, संजय मैत्री,सागर पाण्डेय,खगेश साहू,हरवंश कस्तूरिया, अशोक मानिकपुरी,अंकुर सिंह,सहित प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे ।