Home Uncategorized लोक निर्माण विभाग द्वारा किये जा रहे भ्रष्टाचार के विरोध में भाजपा...

लोक निर्माण विभाग द्वारा किये जा रहे भ्रष्टाचार के विरोध में भाजपा नेताओं ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन।

0

जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही में लोक निर्माण विभाग द्वारा किये जा रहे भ्रष्टाचार के विरोध में जिला भारतीय जनता पार्टी द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया।ज्ञात हो कि लॉक डाउन के दौरान ठेकेदार अनिल बिल्डिकान द्वारा पेण्ड्रा- बसंतपुर मार्ग का निर्माण कार्य शुरू किया गया।कार्य शुरुवात से ही स्टीमेट के हिसाब से न करके ठेकेदार अपनी मनमानी से गुणवत्ता विहीन कार्य कर रहा है।


भाजपा के जिला मंत्री नीरज जैन ने बताया कि नवनिर्माणाधिन पेण्ड्रा- बसंतपुर लोकनिर्माण मार्ग का ठेका जो कि अनिल बिल्डकान को दिया गया है जिसमें स्थानीय लोक निर्माण अधिकारियों की साठ-गांठ से भारी अनियमितता एवं भ्रष्टाचार किया जा रहा है।उक्त सड़क में जारी किए गए इस्टीमेट के अनुरूप कार्य नही किया जा रहा है।नगरपंचायत कार्यालय की नाक के नीचे से ही ये जो सड़क बन रही है उसको लगभग 200 अग्रसेन भवन तक ही उखाड़ा गया है परंतु उस पर भी बिना बेस किये कल 20mm स्टोन कचरा सहित डाल कर पाट दिया गया है।ज्ञात हो कि सी सी रोड अमरपुर से पेण्ड्रा तक प्रस्तावित है।परन्तु अग्रसेन भवन के आगे बिना सड़क खोदे डायरेक्ट 20 mm गिट्टी एवं कचरा डस्ट का उपयोग किया जा कर भारी स्तर पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है।


एस डी ओ लोक निर्माण विभाग द्वारा फोन पर बातचीत करने पर उनका तर्क यह था कि आगे की सड़क को चीफ इंजीनियर ने खोदने से मना किया है परंतु वे लिखित में इस बात को देने के लिए राजी नही हुए और शेष जो सड़क बन रही है उसपर भी गोलमोल जवाब दिया गया और जल्दबाजी इतनी ज्यादा थी कि तत्काल बाद उस सड़क पर बिना बेस किये स्टोन और बारिक पतली गिट्टी से पूरा गड्ढा पाट दिए।


भारतीय जनता पार्टी ने ज्ञापन में कलेक्टर से जल्द से जल्द अंकुश लगाने का निवेदन किया और इस्टीमेट के हिसाब से कार्य नही होने की स्थिति में सम्पूर्ण भाजपा अनुसांगिक संगठन युवा मोर्चा,महिला मोर्चा,एवं अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि गण एवं नागरिकों सहित कोविड नियम का पालन करते हुए आंदोलन को बाध्य होंगे।ज्ञापन सौपने में भाजपा मंत्री नीरज जैन,श्रीकांत चतुर्वेदी,युवा मोर्चा अध्यक्ष अंकुर गुप्ता,युवा मोर्चा महामंत्री गणेश जयसवाल उपस्थित रहे।