Home Uncategorized *विधायक रजनीश सिंह ने की बेलतरा विधानसभा के वार्डों में वेक्सीनेशन सेंटर...

*विधायक रजनीश सिंह ने की बेलतरा विधानसभा के वार्डों में वेक्सीनेशन सेंटर की मांग*

0

कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए 1 मई से पूरे देश मे 18 वर्ष से 44 वर्ष की आयु सीमा के व्यक्तियों का टीकाकरण प्रारम्भ किया गया है, छत्तीसगढ़ में भी 2 मई से टीकाकरण प्रारम्भ हुआ है जहाँ अंत्योदय,बी,पी.एल एवं एपीएल राशन कार्ड कर आधार पर तीन श्रेणियों में अलग अलग वैक्सीनेशन सेंटर बनाये गए है।

बिलासपुर नगरनिगम सीमा अंतर्गत 3 स्थानों पर 18+ व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा रहा है।किंतु बिलासपुर नगर निगम सीमा अंतर्गत बेलतरा विधानसभा के 18 वार्ड आते हैं जिनमे बहुत बड़ी आबादी रहती है पर जिला प्रशासन एवं बिलासपुर नगर निगम द्वारा इतने बड़े क्षेत्र में 18 वर्ष से 44 वर्ष के आयु वर्ग के लिए एक एक भी टिकाकरण केंद्र नही बनाया गया है जिससे क्षेत्र के लोगो को समस्या हो रही हैं उक्त समस्याओं को देखते हुए बेलतरा विधायक रजनीश सिंह ने बिलासपुर कलेक्टर सारांश मित्तर से चर्चा कर बिलासपुर नगर निगम क्षेत्र में आने वाले बेलतरा विधानसभा के वार्डों हेतु टिकाकरण केंद्र खोले जाने की मांग की है।

साथ ही यह अवगत कराया है कि बेलतरा विधानसभा की कई बड़ी पंचायतों को जैसे लिंगियाडीह, मोपका, मंगला, बिरकोना आदि को नगर में शामिल कर वार्डों में बाँटा गया है पर इतने बड़े क्षेत्र में युवाओं के लिए एक भी टिकाकरण केंद्र न बनाया जाना निराशाजनक है।कलेक्टर सारांश मित्तर ने जल्द ही इन क्षेत्रों में 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के लिए टीकाकरण केंद्र प्रारंभ करने की बात कही है।