Home Uncategorized “कोरोना काल मे मुंगेली के लिये दानवीर बन कर आगे आये हेमेंद्र...

“कोरोना काल मे मुंगेली के लिये दानवीर बन कर आगे आये हेमेंद्र गोस्वामी”

0

“मुंगेली के लिये दानवीर बन कर आगे आये हेमेंद्र गोस्वामी “


इस कोरोना जैसी महामारी में हेमेंद्र गोस्वामी ने दिखाई अपनी दरियादिली।मुंगेली जिला अस्पताल के लिए 20 नग ऑक्सीजन सिलेंडर दान किया और साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर व गरीब लोगो को सूखे राशन का भी वितरण किया जा रहा है।कॉग्रेस की राजनीति में सक्रिय रहते हुवे उन्होंने अपने जिले के लोगो की मदद के लिए हमेशा सहयोग किया है,और गरीबो की मदद के लिये हमेेशा आगे रहते है।

कलेक्टर पीएस एल्मा और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मौजदूगी में कांग्रेस नेता हेमेंद्र गोस्वामी ने जिला अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर डोनेट किया है. उनका मानना है कि कोरोना के इस महामारी में इस बार जरूरतमंद लोगों को राशन के साथ ही मेडीकल सुविधाओं की बेहद जरूरत है. इसलिए ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था उनके द्वारा किया गया है.

जरूरतमन्दों की सहायता करने की अपील…..

उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर इससे सैकड़ों लोगों की जान बचाई जा सकती है. वहीं उन्होंने जनप्रतिनिधि,व्यवसायी और अधिकारी वर्ग जो मदद करने की चाह रखते हैं, ऐसे लोगों को सामने आकर हर संभव जरूरतमन्दों की सहायता करने की अपील की है. इसके अलावा सभी से वैक्सीनेशन कराने की अपील भी की है.