Home Uncategorized भगवान परशुराम जयंती, विप्र समाज द्वारा जरूरतमंदों को किया गया सूखा राशन...

भगवान परशुराम जयंती, विप्र समाज द्वारा जरूरतमंदों को किया गया सूखा राशन वितरण

0

भगवान परशुराम जयंती, विप्र समाज द्वारा जरूरतमंदों को किया गया सूखा राशन वितरण

मुंगेली । मौजूदा परिस्थिति में लॉकडाउन के कारण मुंगेली में भी अक्षय तृतीया और भगवान श्री परशुराम जयंती महोत्सव को सादगी पूर्वक मनाया गया । समारोह के लिए खर्च की जाने वाली रकम से विप्र समाज द्वारा मुंगेली के जरूरतमंद गरीबों को राशन का वितरण किया गया। अक्षय तृतीया और भगवान श्री परशुरामजी का जन्मोत्सव सर्व ब्राह्मण परिषद मुंगेली द्वारा बजरंग मंदिर गोल बाजार में मनाया गया। इस अवसर पर परंपरा का निर्वहन करते हुए सरकारी गाइडलाइन के अनुसार परशुरामजी व बजरंग बली की पूजा अर्चना व हनुमान चालीसा पाठ किया गया। उपस्थित सर्व ब्राह्मण सदस्यों ने पूजा अर्चना कर समाज,नगर, क्षेत्र व प्रदेश तथा देश के नागरिकों के सुख शांति व समृद्धि की कामना करते हुए कोरोना महामारी आपदा से रक्षा की कामना की।


इस अवसर पर सर्व ब्राह्मण परिषद मुंगेली की ओर से गरीब जरूरत मन्द लोगों के लिए राशन की व्यवस्था विप्र जनों के सहयोग से किया गया उसको वितरण हेतु ‘प्रयास अ स्माल स्टेप संस्था’ को सौंपा। दरअसल लॉकडाउन के आरंभ से ही सर्व ब्राह्मण परिषद के रोहित शुक्ला के प्रयास से लगातार विप्र समाज द्वारा आर्थिक सहयोग कर मुंगेली के सर्वहारा, निर्धन, जरूरतमंद लोगों तक राशन और अन्य सामग्री पहुंचाई जा रही है ।

हर वर्ष भव्य रुप से परशुराम जयंती मनाई जाती रही है ।इस आयोजन में होने वाले खर्च का सदुपयोग, इस बार जरूरतमंदों की सेवा में किया गया। परिषद द्वारा लगातार विभिन्न प्रयासो से लोगों की मदद की गई ,वही उम्मीद जताई गई कि अगले वर्ष तक विश्व में कोरोना का नामोनिशान नहीं होगा और भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम जी की जयंती पूर्व की भांति ही धूमधाम और उल्लास के साथ मनायी जाएगी।

इस अवसर पर पं क्रान्तिकुमार मिश्रा, पं गिरीश शुक्ला,पं प्रमोद पाठक,पं सुनील पाठक,पं स्वतंत्र मिश्रा, पं प्रदीप पाण्डेय,पं रोहित शुक्ला, ,मोनू उपाध्याय, मनोज मिश्रा ,आयुष शुक्ला, आनंद शर्मा नवीन पाण्डेय, विभास पांडे धीरज पांडे सौरभ पांडे प्रासु शर्मा उपस्थित रहे।

सचिन मसीह सीजी उजाला मुंगेली संवाददाता