Home Uncategorized सांसद अरुण साव ने लोरमी कोविड हॉस्पिटल में आक्सीजन सिलेन्डर हेतु 5...

सांसद अरुण साव ने लोरमी कोविड हॉस्पिटल में आक्सीजन सिलेन्डर हेतु 5 लाख की राशि स्वीकृत की

0

बिलासपुर लोकसभा सांसद श्री अरुण साव जी लोरमी विकासखंड के अधिकारियों एवं भाजपा के पदाधिकारियों की बैठक लेकर टीकाकरण एवं कोविड के संबंध में विस्तार से आज चर्चा की एवं लोरमी कोविड हॉस्पिटल में आक्सीजन सलेन्डर हेतु 5 लाख की राशि स्वीकृत की।

सांसद अरुण साव कोरोना के रोकथान को लेकर काफी ज्यादा सक्रिय है।हर दिन अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा उनके द्वारा किया जा रहा है।कोरोना के विकराल रूप में आज सत्ताधारी दल के नेता एक तरफ लापता है वही बीजेपी के इस सांसद की सेवा भावना हर जगह देखने को मिल जाती है।जनता को आज ऐसे ही नेताओ की आवश्यकता है जो विपदा काल मे भी उनके लिए खड़े रहे।

बिलासपुर सांसद अरुण साव जनहित में सांसद मद से राशि जारी कर हॉस्पिटल के लिए जरूरी सामानों की व्यवस्था को लेकर भी गंभीर रहते है।इसी तारतम्य में आज लोरमी में भी उनका आना हुआ था।हर किसी को धैर्य के साथ स्वस्थ रहने की सलाह भी दे रहे थे।

रिपोर्ट:सचिन मसीह मुंगेली