Home Uncategorized भगवान परशुराम जयंती पर घर में ही संध्या आरती पूजन करके मनाने...

भगवान परशुराम जयंती पर घर में ही संध्या आरती पूजन करके मनाने के लिए परशुराम सेवा समिति द्वारा किया गया निवेदन.

0

भगवान परशुराम जयंती पर घर में ही संध्या आरती पूजन करके मनाने के लिए तिलक नगर हनुमान मंदिर एवं परशुराम सेवा समिति द्वारा किया गया निवेदन.

श्री भगवान परशुराम जी के जन्म उत्सव को हर बार की तरह इस बार भी धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया था क्योंकि करोना महामारी का संकट पूरे विश्व में छाया है इसलिए तिलक नगर हनुमान मंदिर एवं श्री भगवान परशुराम सेवा समिति द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि इस वर्ष महा आरती के कार्यक्रम को स्थगित करते हुए लोगों से अपील की गई है कि वह अपने घर पर ही विष्णु के छठे अवतार श्री भगवान परशुराम जी की शाम 7:30 बजे आरती एवं पूजा अर्चना कर संपूर्ण जगत के कल्याण की कामना करें और अपने परिवार के सबसे के साथ हर्षोल्लास के साथ मनाये और सुबह नहा धोकर पूजा पाठ करते समय 11:00 बजे जो हमारे परिवार के इष्ट मित्र हमको इस करोना काल में छोड़ कर चले गए उन सभी स्वर्ग वासियों के लिए 2 मिनट का मौन रखकर श्री भगवान परशुराम जी से निवेदन करें कि वह उनको बैकुंठ में अपने श्री चरणों में स्थान दें ।

निवेदनकर्ता पंडित रघुनाथ दुबे राम प्रसाद शुक्ला अरविंद दीक्षित शैलेश पांडे चंद्रप्रकाश बाजपाई राजेश पांडे राकेश शर्मा मनोज तिवारी महेश दुबे टाटा शिवा मिश्रा सुरेश दुबे साथी अमित तिवारी अभिषेक दुबे आशीष मोनू अवस्थी बिट्टू वाजपेई अभिषेक पांडे अमित दुबे (निक्की ) सुनील शुक्ला प्रकाश सिंह ठाकुर साक्षी यादव अतुल सिंह ठाकुर रोशन सिंह शिवा नायडू रोशन अवस्थी प्रशांत दिवेदी श्रेय गुप्ता रामेश्वर पाठक अविनाश दुबे भरत सिंह ठाकुर संदीप पाठक आशुतोष पाठक कालू गंभीर आनंद श्रीवास गौरव शुक्ला गौरव दुबे मनोज पांडे मनीष भारद्वाज राजा अवस्थी