Home Uncategorized फ्रंट लाइन वर्करों का भी आज से शुरू हुआ टीकाकरण, आज जिले...

फ्रंट लाइन वर्करों का भी आज से शुरू हुआ टीकाकरण, आज जिले में 170 फ्रंट लाइन वर्कर्स का हुआ वैक्सिनेशन, सभी ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का जताया आभार

0


बिलासपुर, 10 मई 2021। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा कोविड 19 से बचाव के लिए टीकाकरण की अहम घोषणा करते हुए विभिन्न श्रेणियों के लोगों को फ्रंट लाइन वर्कर मानते हुए उनके टीकाकरण का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही राज्य के पत्रकार और वकील तथा उनके परिजनों को भी फ्रंट लाइन वर्कर के समान ही टीकाकरण करवाने की घोषणा मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा की गई है।
आज नगर निगम क्षेत्र के लाल बहादुर शास्त्री स्कूल में फ्रंट लाइन वर्कर के लिए टीकाकरण शुरू किया गया। आज 170 फ्रंट लाइन वर्कर को वैक्सीन लगाई गई।


बिलासपुर प्रेस क्लब के सचिव श्री वीरेन्द्र गहवई ने भी सपत्नीक वैक्सीन लगवाई। उन्होंने पत्रकारों को फ्रंट लाइन वर्कर की श्रेणी में शामिल करने के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का आभार जताया। घोषणा पर अमल करते हुए दूसरे ही दिन पत्रकारों के लिए टीकाकरण शुरू करवाने के लिए उन्होंने कलेक्टर डॉ सारांश मितर के प्रति भी आभार जताया। उन्होंने वेक्सिनेशन के लिए अन्य लोगों से भी अपील की है कि यह वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है । उन्होंने कहा कि अफवाहों पर ध्यान न देते हुए सभी को टीकाकरण करवाना चाहिए । उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए यह वैक्सीन जरूरी है। आई.एन.एच के रिपोर्टर श्री संदीप करिहार ने कहा कि वेक्सिनेशन के बाद सुरक्षित महसूस कर रहा हूं। उन्होंने पत्रकारों को फ्रंट लाइन वर्कर की श्रेणी में शामिल करने के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि वेक्सिनेशन सभी पात्र लोगों को अवश्य करवाना चाहिए। फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स के रूप में पत्रकार श्री अखिल वर्मा के पुत्र अमन बंधु वर्मा तथा अभिजीत वर्मा एवं पुत्री सृष्टि वर्मा ने भी वैक्सीन लगवाई। पत्रकारों के परिवार के लिए फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में वैक्सीन लगवाने के फैसले को उन्होंने उचित बताते हुए कहा कि जब तक कोरोना की दवा नहीं आती तब तक वैक्सीन ही दवा है ।सभी युवाओं ने आज वैक्सीन लगवाने के लिए बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया सृष्टि वर्मा बीएससी की छात्रा है जबकि अमन बंधु वर्मा इंजीनियरिंग के छात्र हैं उन्हें भी वैक्सीन का इंतजार था और आज उन्होंने सुबह से ही वैक्सीन लगवाने के लिए तैयारी कर ली। कक्षा बारहवीं के छात्र अभिजीत वर्मा ने भी सरकार द्वारा लिए टीकाकरण के फैसले को सही बताया।