आज लोगो को दवा की जरूरत है मदिरा की नही भूपेश जी
गंगाजल की कसम खाने वाले सत्ता मिलते ही अपने वादे से मुकर गए।
भूपेश जी प्रदेश के युवाओं को शराब की नहीं बल्कि वैक्सीन की जरूरत है, सरकार को वैक्सीन घर घर तक पहुँचानी चाहिए जबकि सरकार प्रदेश में घर घर तक शराब पहुँचाने के काम मे लगी हुई है ये कार्य बेहद ही शर्मनाक है। छत्तीसगढ़ प्रदेश में प्रदेश सरकार ने 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के लोगो के लिए टीकाकरण कोविड-19 वैक्सीनेशन हाइकोर्ट के आदेश पर शुरू किया है, यह सरकार की विफलता थी क्योंकि कोरोना किसी की गरीबी या अमीरी देखकर नहीं आती, इस मामले पर माननीय हाईकोर्ट के हस्तक्षेप के बाद सरकार द्वारा टीकाकरण शुरू किया गया।आज पूरे प्रदेश में लोगो का टीकाकरण सही तरीके से नही हो रहा है।हर जिले में लोगो को वैक्सीन सेंटरो से वापस भेजा गया।सरकार की असफलता साफ दिखाई दे रही है।प्रदेश की सरकार अव्यवाहिरक रूप से काम करके अपनी असफलता को छुपाने के काम में लगी हुई है।
टीकाकरण की इतनी धीमी रफ्तार का मुख्य कारण पर्याप्त मात्रा में टीके का नहीं होना है जिसमे राज्य सरकार पूरी तरह से दोषी है ।राज्य सरकार ने पर्याप्त वैक्सीन का ऑर्डर नहीं दिया है इसलिये आज बड़े पैमाने पर टीकाकरण नही हो पा रहा है।बिलासपुर में आज वेक्सिनेशन का काम जल्दी ही समाप्त हो गया।अफसरों का कहना था कि वैक्सीन खत्म हो गयी।किस नीति के साथ सेंटर बनाया गया उस पर भी मनन करने की आवश्यकता है।शहर में एपीएल लोगो के लिये सेंटर कम बनाना भी समझ से परे है।
प्रदेश सरकार को राजनीति न करते हुए काम कर प्रदेश के हर वर्ग के लिए वैक्सीन उपलब्ध कराना चाहिए ताकि जल्द ही सब को वैक्सीन लगाया जा सके और इस कोरोना महामारी से लोगो की जान बचायी जा सके । पर यहाँ तो प्रदेश की भूपेश सरकार को सिर्फ अपनी जेब भरने की चिंता है जहाँ कोरोना पूरे प्रदेश में लोगों का रोजगार छीन गया है सारे काम धंधे लगभग बंद है वहाँ सरकार के लोग निजी लाभ के लिए शराब का धंधा करने में लगे हुए है।सरकार का यह निर्णय पूर्णतः गलत है।अपनी गलतियों को सुधारने का समय है।सरकार के इस फैसले से आम लोगो के जीवन में खतरा बना हुआ है।मदमस्ती में सरकार का लिया गया फैसला पूरी तरह से अनुचित है।कोरोना के बढ़ते मामलों से हर किसी को बचाना है,सत्ता के नशे में इतना भी चूर होना सही नही है।प्रभु श्री राम इनकी बुद्धि सही मार्ग में प्रशस्त करे।