अफगानिस्तान से दिल्ली लाकर पंजाब सहित देश के कई राज्यों में हेरोइन सप्लाई करने वाले अफगान दम्पति को पश्चिमी दिल्ली जिला पुलिस की एएटीएस टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों मोहम्मद शफी व तरीना के पास से पुलिस ने 125.840 ग्राम सबसे उत्तम क्वालिटी की हेरोइन बरामद की है। जिसकी कीमत सौ करोड़ों से ज्यादा की बताई जा रही है।
पुलिस की जांच में सामने आया है कि दोनों अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काम करने वाले गिरोह का हिस्सा है। दोनों वजीराबाद में कमरा किराए पर लेकर रह रहे थे। हेरोइन की तस्करी में मदद करने के लिए शफी अपनी पत्नी को भी साथ रखता था। पुलिस ने आरोपी की कार को जब्त कर लिया है। दोनों को पांच दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। इस मामले के तार अफगानिस्तान से जुड़ रहे हैं।
पुलिस उपायुक्त उर्विजा गोयल ने बताया कि लाकडाउन के दौरान बढ़ रही ठगी की वारदात को देखते हुए पुलिस को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। इसी दौरान शुक्रवार को वाहन चोरी निरोधक दस्ता पुलिस को जानकारी मिली कि इलाके में हेरोइन की बड़ी खेप आने वाली है। इसके बाद पुलिस ने इस सूचना के आधार पर छानबीन शुरू कर दी। पुलिस को पता चला कि वजीराबाद से हेरोइन की तस्करी करने के लिए दो लोग ख्याला आने वाले हैं।
★★★★★★★★★★★★★★★★★★★★★★★★★
मामले की गंभीरता को देखते हुए इंस्पेक्टर प्रमोद तोमर के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई और ख्याला के गंदा नाला रोड स्थित गैस एजेंसी के आसपास निगाह रखनी शुरू कर दी। शुक्रवार शाम 4.35 बजे एक सफेद रंग की कार आई और गैस एजेंसी के पास सड़क किनारे खड़ी हुई। इसके बाद एक पुरुष व एक महिला कार से उतरकर किसी का इंतजार करने लगे। काफी देर बीत जाने के बाद भी जब कोई नहीं आया तो पुलिस की टीम ने और इंतजार करना ठीक नहीं समझा और दोनों से पूछताछ शुरू की। कार की तलाशी लेने पर उसमें सात प्लास्टिक बैग में हेरोइन मिले। इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
12 वर्षों से रह रहा है दिल्ली में
पूछताछ के दौरान आरोपी मोहम्मद शफी ने बताया कि वह 12 वर्ष पहले अफगानिस्तान से वजीराबाद आया और हनुमान चौक के पास रहने लगा। वह पहले भी कई बार हेरोइन तस्करी का काम कर चुका है। उसने पुलिस को बताया कि अफगानिस्तान से हेरोइन बनाने का कच्चा माल आता है और हेरोइन तैयार कर पंजाब भेज दिया जाता है। इस कार्य में उसकी पत्नी भी मदद करती है। कार में वह कई बार अपने छह बच्चों को भी साथ रखता था, जिससे कि पुलिस को उसपर शक नहीं हो।
बहुत बड़ा है नेटवर्क
पुलिस सूत्रों ने बताया कि हेरोइन तस्करी का नेटवर्क बहुत बड़ा है। कई मामलों में अफगानिस्तान से कच्चा माल थाइलैंड, मलेशिया व बैंकाक पहुंचता है और फिर इसे भारत लाया जाता है। बाद में अन्य राज्यों में इसकी तस्करी की जाती है। उन्होंने कहा कि इसके पीछे कई बड़ी मछलियां होती हैं। इस मामले में पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है और पूरे गिरोह के बारे में पता लगाने का प्रयास कर रही है।