Home Uncategorized : पहलवान सुशील कुमार समेत 20 की तलाश में पुलिस की चार...

: पहलवान सुशील कुमार समेत 20 की तलाश में पुलिस की चार राज्यों में छापेमारी

0

राजधानी दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम की पार्किंग में पहलवानों के दो गुटों के बीच हुए बवाल में एक पहलवान की मौत की घटना की जांच में जुटी पुलिस ओलंपियन पहलवान सुशील कुमार और उसके साथियों समेत करीब 20 की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। दरअसल अबतक की जांच में सुशील सहित करीब 20 लोगों के नाम का पता चला है, जिनसे पूछताछ करने के लिए पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। इसके लिए पुलिस की 12 टीमों को लगाया गया है।

दरअसल घटना के बाद से ही सुशील और उनके ज्यादातर साथी अपने-अपने घरों से फरार बताए जा रहे हैं। जांच में जुटी पुलिस अबतक दिल्ली, हरियाणा, यूपी व उत्तरखंड में करीब दर्जनों स्थानों पर छापेमारी कर रही है। इस मामले में पुलिस झज्जर निवासी प्रिंस दलाल (24) को गिरफ्तार कर चुकी है। स्टेडियम से बरामद गाड़ियों में एक कार प्रिंस की बताई जा रही है बाकी सुशील के दोस्तों की बताई जा रही हैं। सुशील का फोन बंद है और उनके दोस्तों का फोन बंद है। जांच में जुटी पुलिस अबतक इस हत्याकांड को लेकर आठ लोगों से पूछताछ भी कर चुकी है।

फुटेज से भी हुई कुछ की पहचान
पुलिस को जांच के लिए जो फुटेज कब्जे में लिए हैं, उसके आधार पर भी कुछ लोगों की पहचान कर ली गई है। वहीं घायलों के बयानों व संदिग्धों से पूछताछ के दौरान भी घटना के वक्त कुछ की मौजूदगी का पता चला है। ऐसे में पुलिस इन लोगों से पूछताछ करना चाहती है। दरअसल अबतक जो बाते सामने आ रही हैं उसके मुताबिक पुलिस को सुशील समेत करीब 20 लोगों की तलाश है।

लोकेशन की तकनीकी जांच
अबतक की तफ्तीश में जिन भी लोगों के नाम का पुलिस को पता चल रहा है, उनकी लोकेशन की डिटेल ली जा रही है। वारदात के वक्त किसकी मौजूदगी कहां थी? इसकी तकनीकी डिटेल पुलिस ले रही है। साथ ही जिन-जिन भी लोगों के बारे में जानकारी मिल रही है, उनसभी के फोन की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) निकाली गई है। ताकि यह पता चल सके कि ये लोग घटना के पहले और ठीक बाद में किन-किन लोगों के संपर्क में थे। इसके आधार पर पुलिस की छापेमारी जारी है।