Home Uncategorized बिलासपुर नगर के धर्माचार्य बनेे – आचार्य रजनी कांत शर्मा

बिलासपुर नगर के धर्माचार्य बनेे – आचार्य रजनी कांत शर्मा

0

बिलासपुर-हमारे बिलासपुर नगर के आचार्य रजनीकांत शर्मा जी को  हिन्दू शक्ति सेवा संगठन,में समाज हित का कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ है उसके लिए हिन्दू शक्ति सेवा संगठन को कोटिश: साधुवाद है,, आचार्य जी ने इस संगठन को इस विश्वास दिलाया है वें सदैव इस संगठन के समस्त उद्देश्यों की पूर्ति के लिये तथा समाज हित के लिए तन, मन, एवं धन से समर्पित रहेंगे।
उन्होंने इस धर्माचार्य पद के लिए संगठन के संस्थापक मान. तामेश तिवारी जी को हार्दिक धन्यवाद दिया है , साथ ही संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मान. योगेश्वर मानिकपुरी जी व प्रदेश संयोजक योगेश तिवारी जी का भी आभार प्रदर्शन किया है,, उन्होंने जिले के समस्त सनातनी हिंदू भाइयों एवं बहनों को यह विश्वास दिलाया है कि वें सदैव इस सनातन धर्म की रक्षा हेतु उनके साथ रहेंगे , एवं समाज से भटके हुए हिंदुओं को एकत्र करके उनकी आत्मशक्ति को मजबूत करेंगे , समय समय पर निस्वार्थ भाव से उनके हित के लिए सत्संग का आयोजन करेंगे , साथ ही दुखी गरीब एवं असहाय हिंदुओं की आर्थिक सहायता करने के लिए संपन्न लोगों से आह्वान करेंगे ,, आचार्य शर्मा जी के द्वारा पूर्व में भी अपनी कथाओं के माध्यम से दीन हीन की सेवा एवं भटकती गौ माता की रक्षा हेतु भी अनेक कार्य किए गए हैं , उनका मानना है कि हिंदू संगठित होगा तो समाज को एक नई दिशा और दशा प्राप्त होगी ,, भारत के अनेक तीर्थो में वह कथा वाचन कर चुके हैं ,, अभी तक उन्होंने 18 वर्षों में शताधिक कथाओं का वाचन अपने मुखारविंद से किए हैं ,, साथ ही पिछले 10 वर्षों से सी एम डी महाविद्यालय में अध्यापन का कार्य भी करते आ रहें हैं , हमारे मोर न्यूज मीडिया को भी उनके लेख प्राप्त होते रहते हैं, जिससे हमारे पाठकों को भी लाभ प्राप्त होते रहता है ,, पिछले दिनों कोरोना महामारी से ग्रसित होने के बाद भी उनका लेख हमें उचित समय पर प्राप्त होते रहा है जिसके लिए हम मीडिया परिवार उनके आभारी हैं और रहेंगे।