Home Uncategorized कोरबा : कोविड-19 सीपेट में एसईसीएल तैयार करेगा 1 हजार बेड

कोरबा : कोविड-19 सीपेट में एसईसीएल तैयार करेगा 1 हजार बेड

0

कोरबा । कोरोना संक्रमण रोकने के लिए जिला प्रशासन के साथ ही जिले में स्थापित औद्योगिक उपक्रम प्रबंधन भी अपनी सहभागिता निभा रहा है। एनटीपीसी, एसईसीएल, विद्युत कंपनी, बाल्को समेत अन्य उपक्रम प्रबंधन न केवल आर्थिक सहयोग बल्कि वेंटिलेटर, आक्सीजन, मास्क, सैनिटाइजर समेत मेडिकल से जुड़े उपकरण भी प्रदान कर रहे हैं, ताकि लोगों को कोरोना संक्रमितों का बेहतर इलाज मिल सके।

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का प्रकोप लगातार बढ़ते जा रहा है। संक्रमितों की संख्या कम नहीं हो रही है। संक्रमितों को समय पर उपचार मिले, इसके लिए सभी वर्ग ने अपने स्तर पर सहयोग प्रदान करने जुट गए हैं। एनटीपीसी ने इसमें सहभागिता निभाते हुए 20 लाख रुपये की आर्थिक मदद की, साथ ही अस्पताल मे कुछ वार्ड कोविड मरीज के आरक्षित किए गए हैं। उधर बाल्को द्वारा वेंटिलेटर, मेडिकल उपकरण व अन्य सामान प्रदान किए हैं। बाल्को में सौ बिस्तरों का कोविड केयर सेंटर बनाया गया है। अस्पताल में दाखिल होने वाले प्रत्येक मरीज तक डाक्टरों की उपलब्धता निर्धारित की गई है। वहीं एसईसीएल ने सीपेट स्याहीमुड़ी कोविड सेंटर में सुविधाओं का विस्तार करने के लिए 20 वेंटिलेटर, सौ नान एंवेसिव वेंटिलेटर तथा सौ आईसीयू बेड का कार्य कराएगी। एक हजार बेड का विस्तार भी एसईसीएल के सहयोग से किया जाएगा। दीपका क्षेत्र के सीएसआर मद से इसके लिए पांच करोड़ की स्वीकृति दी गई है। जिला प्रशासन द्वारा कराए जा रहे इस कार्य के लिए 80 फीसदी राशि वर्क आर्डर जारी करने की पुष्टि होने उपरांत बतौर एडवांस जारी की जाएगी।

जूनियर क्लब बना 39 बेड का केयर सेंटर

विद्युत कंपनी भी कोरोना से निपटने अपनी सहभागिता निभा रहा है। हसदेव ताप विद्युत संयंत्र कोरबा पश्चिम (एचटीपीपी) परिसर में स्थित जूनियर क्लब में 39 बेड का कोविड केयर सेंटर बनाया गया है, इसमें 15 आक्सीजनयुक्त बेड और 24 सामान्य बेड हैं। इसके साथ ही एबुंलेंस व पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती की गई है। एचटीपीपी की ओर से जिला प्रशासन को पांच लाख रूपए का आर्थिक सहयोग प्रदान किया जाएगा। इसी तरह डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत संयंत्र (डीएसपीएम) की ओर से भी आर्थिक सहयोग के साथ ही आक्सीजन सिलेंडर व अन्य प्रकार से सहयोग प्रदान किया जा रहा है। हास्पिटल में वैक्सीनेशन का कार्य किए जाने से पूरे क्षेत्र के लोगों को इसका फायदा मिल रहा है।

एसईसीएल के चारों एरिया से एक करोड़ की मदद

एसईसीएल का जिले में स्थित गेवरा, दीपका, कुसमुंडा व कोरबा एरिया में कोविड केयर सेंटर बनाए गए हैं। इनमें 63 आक्सीजनयुक्त समेत 180 बेड हैं। गेवरा सीईटीआई में 90 बेड हैं, इनमें 40 आक्सीजनयुक्त हैं। कुसमुंडा व दीपका में 30-30 बेड केयर सेंटर है, जबकि कोरबा एरिया के मुड़ापार अस्पताल में 30 बिस्तर सेंटर पहले से संचालित है। प्रत्येक क्षेत्र ने 25-25 लाख का चेक भी जिला प्रशासन को सौंपा है। इसके साथ ही आक्सीजन सिलिंडर भी संक्रमितों के लिए उपलब्ध कराए गए है।