नागरिकों और व्यापारियों से की अपील – कंटेनमेंट जोन के नियमों का भली-भांति पालन करें रायपुर। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ एस. भारतीदासन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव ने आज सुबह से रायपुर शहर के विभिन्न बाजारों का दौरा कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उल्लेखनीय है कि आज सुबह से कुछ दुकानों को शर्तों के साथ खोलने की अनुमति दी गई है। कलेक्टर और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अवलोकन के अवसर पर रायपुर शहर के लिए राजस्व ,पुलिस ,नगर निगम और खाद्य विभाग की 8 संयुक्त टीम से मुलाकात भी कि और उनसे बाजार की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इस टीम में इंसीडेंट कमांडर , सीएसपी और नायब तहसीलदार और खाद्य विभाग के अधिकारी भी शामिल है । इस टीम आज सुबह 6 बजे से ही सभी प्रमुख बाजारों का अवलोकन कर यह सुनिश्चित किया कि केवल छूट के अनुसार ही दुकानें ही खोली जाए साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग आदि का भी कड़ाई से पालन हो। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जिले के सभी नागरिकों और व्यापारियों से अपील की है कि वे कंटेनमेंट जोन के तहत सभी नियमों का भली-भांति पालन करें, सोशल डिस्टेंस मेंटेन करें, कोरोना से संबंधित बिहेवियर का पालन करें, कोई भी ऐसा कार्य न करें जिससे कोरोना चेन को तोडऩे के प्रयासों में व्यवधान उत्पन्न हो। कलेक्टर एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने विशेष रुप से व्यापारियों और उनके संगठनों के पदाधिकारियों से आग्रह किया है कि वे केवल वहीं दुकानों को खोलें , जिन्हें छूट प्रदान की गई है। अगर कहीं बाजार में ज्यादा भीड़ होती है तो उसका दुष्परिणाम कोरोना के विरुद्ध किए जा रहे जंग में पड़ेगा। कंटेनमेंट जोन की निर्देशों का उल्लंघन करने वाले दुकानों पर संयुक्त टीम द्वारा मौके पर ही त्वरित कार्रवाई की जाएगी तथा ऐसे दुकानों को 30 दिनों के लिए सील करने जैसी कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी । कलेक्टर और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने नागरिकों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से बिना वजह सड़कों या मार्केट में ना घूमे तथा अपने और अपने परिवार को कोरोना के संक्रमण से बचाएं। रायपुर शहर में लोगों तथा व्यापारियों को समझाइश देने की टीम तथा निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने के इनफोर्समेंट टीम बनाकर भी कार्य किया जा रहा है।