रायपुर/ भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ प्रदेश के कार्यकर्ता विजय जयसिंघानी ने पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा को लेकर फेसबुक पर एक पोस्ट की है, उन्होंने उस पोस्ट पर सात वीडियो अपलोड किए हैं, साथ उस पोस्ट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को टैग कर पश्चिम बंगाल के पीड़ितों के लिए न्याय की गुहार लगाई है।
विजय जयसिंघानी ने अपने फेसबुक पोस्ट पर लिखा है…पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद जिस तरह बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या की जा रही है, व उनके समर्थकों के घरों में तोड़फोड़ की गई है, लूट, बलात्कार…महिला मोर्चा की कार्यकर्ता को बीच सड़क पर उठक बैठक कराया जा रहा है…बीजेपी समर्थक का चेहरा लहूलुहान…और भी बहुत से वीडियो हैं, किंतु इसे ही देखकर बहुत ही भयावह लगता है…यह देखकर भारत विभाजन के पूर्व पश्चिम बंगाल में मोहम्मद अली जिन्ना का डायरेक्ट एक्शन, विभाजन के बाद कत्लेआम, 90 के दशक में कश्मीरी पंडितों का नरसंहार जैसा प्रतीत हो रहा है…आज पश्चिम बंगाल की ऐसी भयावह स्थिति को देखकर भी वो टुकड़े गैंग, असहिष्णुता वादी, अवॉर्ड वापसी गैंग के लोग और रवीश कुमार जैसे पत्रकार मौन हैं, अब लोकतंत्र खतरे में नही है, मॉब लिंचिग भी नही हो रही, अब उन फ़िल्म कलाकारों को डर नही लगता है ये सब देखकर, क्योंकि अब उनका एजेंडा सैट हो रहा है…पश्चिम बंगाल की वर्तमान स्थिति पर विस्तार से लिखने के लिए शब्द नही हैं…भारतीय जनता पार्टी द्वारा किए गए राष्ट्रव्यापी धरना प्रदर्शन को लेकर अब कुछ राजनैतिक विचारधारा के लोग यह टिप्पणी कर रहे हैं कि 303 सीटें बीजेपी को धरना देने के लिए नही दिया है…ठीक ही तो कह रहे हैं…संवैधानिक अधिकार है जैसे हत्या के लिए 302, रेप के लिए 376 व लूट आगजनी जैसे अपराधों के लिए भारतीय संविधान के अंतर्गत बहुत सी धाराएं तो हैं, किंतु राज्य सरकार को ही अधिकार प्राप्त है ऐसी धाराओं के तहत मुकदमा चलाने का, जो होने से रहा…अब केंद्र सरकार के पास जो अधिकार है, उन अधिकारों का उपयोग करते हुए शीघ्र ही सख्त निर्णय लेकर वहां के पीड़ितों के साथ न्याय करना होगा, और जिन कार्यकर्ताओं के दम पर पश्चिम बंगाल में बीजेपी ने 3 से 77 सीट पर जीत हासिल की है, उनके जख्मों पर मरहम लगाकर फिर से खड़ा करना होगा, अन्यथा पश्चिम बंगाल ही नही देशभर में कार्यकर्ता नही मिलेंगे…कुछ करो सरकार…न्याय करो सरकार…!