Home Uncategorized वैक्सीन लगाने में भी अंत्योदय कार्ड धारी पहले फिर बीपीएल व एपीएल...

वैक्सीन लगाने में भी अंत्योदय कार्ड धारी पहले फिर बीपीएल व एपीएल प्रदेश सरकार का फंडा समझ से परे – शिव वर्मा

0


राजनांदगांव जिला भाजपा पिछड़ा वर्ग के जिला अध्यक्ष पार्षद दल के प्रवक्ता शिव वर्मा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा वैक्सीन लगाने के लिए जो क्राइटेरिया अंत्योदय पहले फिर बीपीएल, एपीएल की बातें कहना न्याय संगत नहीं है। मुख्यमंत्री के इस कथन से ऐसा लगता है कि उनके मन मस्तक में गोबर भर गया है।

अत्यधिक पीड़ित मरीज यदि उनके पास अंत्योदय कार्ड नहीं है या बीपीएल कार्ड नहीं है तब तो इस मरीज का भगवान ही मालिक है। वर्मा ने कहा कि इस देश के प्रधानमंत्री जो एक बेहतर सोच के साथ चरणबद्ध तरीके से वैक्सीन लगाने के लिए पहले 60 साल के ऊपर फिर 45 साद के ऊपर अब 1 मई को अट्ठारह साल के ऊपर वाले लोगों को कोरोना से बचने के लिए वैक्सीन लगनी है ऐसे समय में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री वैक्सीन लगाने के लिए जो रास्ता अपनाए हैं वह पूरी तरह गलत है।

छत्तीसगढ़ उजाला दैनिक समाचार पत्रिका व वेब मीडिया सर्विसेज में समाचार, विज्ञापन, सुझाव हेतु आप हमें फोन या व्हाट्सएप के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं-8909144444, 9826407777

कोरोना महामारी का बीमारी किसी व्यक्ति को राशन कार्ड देख कर नहीं आता या किसी के पास राशन कार्ड ही नहीं है क्या ऐसे व्यक्ति कोरोना से प्रभावित नहीं हो सकते। सरकार के इस बयान बाजी का सभी लोग निंदा कर रहे हैं। वर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार को टीकाकरण के लिए राशन कार्ड को आधार नहीं बनाना चाहिए। एक तरफ देशभर में देश के प्रधानमंत्री जनता से अपील कर रहे कि ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन लगाएं और अपने आप को सुरक्षित करें वहीं दूसरी तरफ इस प्रदेश की सरकार टीकाकरण की राजनीति कर रहे हैं।
शिव वर्मा
जिला भाजपा पिछड़ा वर्ग
राजनांदगांव