Home Uncategorized टीका लगाएंगे तभी राशन मिलेगा यह पूरी तरह अफवाह है – शिव...

टीका लगाएंगे तभी राशन मिलेगा यह पूरी तरह अफवाह है – शिव वर्मा

0


राजनांदगांव जिला भाजपा पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष पार्षद दल के प्रवक्ता शिव वर्मा ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि टीका लगाओ गे तभी राशन मिलेगा यहा पूरी तरह अफवाह है। उन्होंने कहा कि अभी वर्तमान में राशन दुकान से 2 महीने के चावल निशुल्क दिया जा रहा हैै, शक्कर, मिट्टी तेल का पैसा ले जाएगा। अभी वर्तमान में प्रदेश सरकार द्वारा वैक्सीन लगाने के लिए अंत्योदय राशन कार्डधारी जिसमें 18 से 44 वर्ष के लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए बार-बार अपील कर रहे हैं। जिस प्रकार की अंत्योदय राशन कार्ड की संख्या नगर निगम द्वारा जो दिया जा रहा है वह पूरी तरह गलत है यह सूची 10 वर्ष के पहले का है। उसके बाद कुछ अंत्योदय राशन कार्डधारी एपीएल परिवार में आ गए कुछ एकल राशन कार्ड धारी 60 वर्ष के ऊपर कि श्रेणी में आ गए और कुछ लोग वैक्सीन लगाने से डर रहे। जिसके कारण कुछ लोगों के द्वारा यह अफवाह फैलाया गया है कि टीका लगाने वाले को ही राशन मिलेगा यह पूरी तरह बेबुनियाद है यदि किसी राशन दुकानदार के द्वारा राशन नहीं दे रहे हैं तो इसकी सूचना तत्काल हमें अवगत कराएंं।

छत्तीसगढ़ उजाला दैनिक समाचार पत्रिका व वेब मीडिया सर्विसेज में समाचार, विज्ञापन, सुझाव हेतु आप हमें फोन या व्हाट्सएप के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं-8909144444, 9826407777

उस दुकानदार के प्रति तत्काल कार्यवाही किया जाएगा साथ ही कुछ लोगों के द्वारा यह भी अफवाह फैला रहे हैं कि दुकानदार राशन के पैसे ले रहे हैं। इसकी भी जानकारी है तो तत्काल खबर करें यह बात स्पष्ट है कि एपीएल राशन कार्ड धारी को शासन के द्वारा निशुल्क नहीं किया गया है। इसलिए एपीएल राशन कार्ड धारकों पैसा देना पड़ेगा यह भी सरकार का दोहरा मापदंड है जबकि एपीएल राशन
कार्डधारी को भी राशन फ्री में देना चाहिए था क्योंकि बहुत सी एपीएल राशन कार्डधारी गरीब वर्ग के पास भी है।

शिव वर्मा , जिला भाजपा पिछड़ा वर्ग
राजनांदगांव