इस विपदाकाल में भी हम सबकी जीत सुनिश्चित है:दंडी स्वामी अनंतानंद सरस्वती
आज पूरी दुनिया का माहौल एक वायरस की वजह से खराब व ख़ौफ़ नाक सा हो गया है।आज हर जगह बड़े पैमाने पर मौते हो रही है।समाज व राष्ट्र के साथ सारी दुनिया के सामने एक विकट स्थिति बनी हुई है।इंसान अपने जीवन को बचाने के जद्दोजहद में लगा हुआ है।इस विपदा की घड़ी में हम सबको बाबा विश्वनाथ जी की कृपादृष्टि की आवश्यकता है।
हम सभी को अपना आत्मविश्वास बनाकर रखना है।हमे किसी भी स्थिति में अपने अंदर डर या भय का विचार नही लाना है।जीवन मे जब हमें कोई रास्ता समझ नही आये तो प्रभु की शरण मे चले आओ।संसार की रचना करने वाले हमारे प्रभु महादेव हम सबके प्राणों की रक्षा करेंगे।
संसार मे पापो के बढ़ने से ऐसे प्रकोप आते ही है।संत महात्माओं के सत्संग की बातों को सुनो,और समाज सेवा करने के लिए आगे आओ।संसार को आज हम सभी की आवश्यकता है।सामाजिक भावना के साथ अपने आसपास रहने वाले लोगो की खुलेमन से सहायता करो। इस लॉक डाउन में आर्थिक रूप से कमजोर लोगो को भी हमारी आवश्यकता है।जिससे जो बन सके वो कार्य अपनी स्थिति देखते हुए करे।आज हम सभी को दिल खोलकर लोगो की सहायता करनी चाहिए।
इस विपदा में हमारा कल्याण प्रभु महादेव ही करेंगे।आप सभी से मेरी यही प्रार्थना है कि सुबह शाम पूरा परिवार ॐ नमः शिवाय का जप करे।साथ ही साथ महामृत्युंजय मंत्र का कम से कम 11 बार जाप करे।इससे हमारे मन मे जो उथलपुथल मची हुई है वो शांत होगी।साथ ही हमारे अंदर सकरात्मक सोच का आगमन होगा।आओ हम सब मिलकर संसार के सभी प्राणी जगत की रक्षा के लिए महादेव जी की शरण मे जाए।
बाबा विश्वनाथ आप सभी का कल्याण करे।स्वस्थ व सुरक्षित जीवन जीने के लिए अपने अंदर हिम्मत बनाकर रखे।मानव जाति पर इससे भी बडी विपदा आती रही है,पर हमारे स्वयं के विश्वास ने हर बड़ी विपदा से जीत हासिल की है।इस विपत्ति काल मे भी मानव जीतेगा।सरकार के बनाये नियमो का पूरी तरह से पालन करे।और जहा तक ही सके एक दूसरे का सहयोग करे।