रायपुर। कोरोना संक्रमण के बीच रायपुर के दो बड़े अस्पतालों की गंभीर लापरवाही सामने आई है। बेड खाली होने के बावजूद अस्पताल प्रबंधन ने बेड खाली नहीं होने की जानकारी दी । मामले में तुरंत संज्ञान लेते हुए रायपुर सीएमएचओ ने दोनों अस्पतालों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
बालाजी और हेरिटेज हॉस्पिटल ने मरीजों को बेड खाली नहीं होने की जानकारी दी थी, जबकि अस्पताल में बेड खाली थे। गलत जानकारी देने के चलते रायपुर सीएमएचओ ने निजी अस्पतालों को नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगा है।
छत्तीसगढ़ में आज 15274 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 14376 मरीज डिस्चार्ज, स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 266 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 9009 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।
आज 15227 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7 लाख 71 हजार 701 संक्रमित हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 6 लाख 41 हजार 449 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 1,20,977 हो गई है।