बिलासपुर : रतनपुर में महामाया मंदिर ट्रस्ट की पहल पर 18 आक्सीजन बेड के साथ कोविड अस्पताल अब शीघ्र ही शुरू हो जाएगा। गुस्र्वार को ट्रस्ट व प्रशासनिक अफसरों के साथ हुई बैठक में कोविड अस्पताल शुरू करने के संबंध में चर्चा की गई। इस दौरान बताया गया कि मेडिकल स्टाफ सहित अन्य आवश्यकताएं मुहैया कराई जाएंगी।
ग्रामीण क्षेत्र के साथ ही रतनपुर में भी कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। वहीं शहर में कोरोना संक्रमितों को अस्पतालों में जगह नहीं मिल रही है। इस स्थिति में ग्रामीण क्षेत्रों में कोेविड अस्पताल शुरू करने की पहल की जा रही है। इसी कड़ी में रतनपुर स्थित महामाया मंदिर ट्रस्ट ने कोविड अस्पताल शुरू करने की पेशकश की है। इस संबंध में मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष आशीष सिंह ठाकुर ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को भी अवगत कराया था। उनका कहना था कि रतनपुर में मंदिर ट्रस्ट द्वारा कोविड अस्पताल शुरू करने से मरीजों को राहत मिलेगी।
उनकी पहल पर इसके लिए तैयारी भी शुरू हो गई है। गुस्र्वार को कोविड अस्पताल बनाने की तैयारी को लेकर मंदिर ट्रस्ट व प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें बताया गया कि 18 आक्सीजनयुक्त बेड के साथ अस्पताल शुरू किया जाएगा।
कोविड सेंटर के लिए आवश्यक सामग्री तथा मेडिकल स्टाफ पैरामेडिकल स्टाफ की व्यवस्था जल्द से जल्द करने की बात कही गई। इस बीच ट्रस्ट की तरफ से बेड आक्सीजन, भवन उपकरण आदि का इंतजाम कर लिया गया है, जिस पर अधिकारियों से संतुष्टि जताई।
बैठक में मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष आशीष सिंह ठाकुर, कोटा एसडीएम तुलाराम भारद्वाज, डा. अविनाश सिंह, डा. पूनम सिंह, डा. विजय चंदेल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी मधुलिका सिंह के साथ ही ट्रस्टी धर्मेंद्र चंदेल व कोटा से चिकित्सा अधिकारी डा. अग्रवाल, श्वेता सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।