नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों और ऑक्सीजन व वेंटिलेटर की कमी के कारण हाहाकार मचा हुआ है। रोज कोरोना संक्रमण के नए केस में बढ़ोतरी हो रही है और नया रिकॉर्ड भी बनते जा रहा है। बीते 24 घंटे की बात की जाए तो रिकॉर्ड 3 लाख 86 हजार 854 नए मरीज सामने आए हैं। जब से कोरोना महामारी फैली है, तब से अभी तक एक दिन में इतने ज्यादा मामले नहीं सामने आए हैं। इससे पहले 28 अप्रैल को सबसे ज्यादा 3.79 लाख मरीजों की पहचान हुई थी।
कोरोना से मरने वालों की संख्या भी बढ़ी
कोरोना संक्रमण के कारण मरने वाले लोगों की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है। बीते तीन से लगातार 3000 से ज्यादा लोगों की मौत हो रही है। देश में 31 लाख 64 हजार 825 एक्टिव केस हैं और कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण भारत अब दुनिया में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। फिलहाल अमेरिका में सबसे ज्यादा 68 लाख एक्टिव केस हैं।
ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ी
इस बीच राहत की खबर यह है कि कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालों का आंकड़ा भारत में डेढ़ करोड़ के पार हो गया है। देश में अब तक 1 करोड़ 50 लाख 78 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। बीते एक दिन में रिकॉर्ड 2.70 लाख लोग रिकवर हुए हैं।
महाराष्ट्र में कोरोना के कारण सबसे ज्यादा मौतें
महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 66,159 नए मामले सामने आए और 771 मरीजों की मौत हो गई। महाराष्ट्र में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 45,39,553 हो चुकी है, वहीं मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 67,985 हो गई है।
पश्चिम बंगाल में एक दिन में सर्वाधिक मौत
इधर गुरुवार को पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस से एक दिन में सर्वाधिक 89 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद प्रदेश में मृतक संख्या बढ़कर 11,248 पहुंच गई है। पश्चिम बंगाल में बीते 24 घंटे में 17,403 नए मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल मामले 8,10,955 हो गए हैं। राज्य में 1,10,241 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं जबकि बुधवार से 12,885 मरीज संक्रमण से उबर गए हैं।