Home Uncategorized लायंस क्लब बिलासपुर रॉयल के अध्यक्ष लायन कमल छाबड़ा द्वारा 10 ऑक्सीजन...

लायंस क्लब बिलासपुर रॉयल के अध्यक्ष लायन कमल छाबड़ा द्वारा 10 ऑक्सीजन सिलेंडर का दिया गया योगदान:

0

संक्रमण की विषम परिस्थितियों में सबसे ज्यादा परेशानी ऑक्सीजन लेवल की गिरने हो रही हैं और इसका कारगर उपाय है ऑक्सीजन सिलेंडर हॉस्पिटल में बेड न उपलब्ध होने या भारी भरकम बिल न अदा करने की स्थिति में कोरोना पेशेंट के पास एक ही उपाय है घर में आइसोलेट होकर आक्सीजन सिलेंडर की मदद से ऑक्सीजन लेवल बढ़ाना । अभी तक यह स्थिति शहर तक ही थी पर अब आस पास के गांवो जैसे सीपत , तखतपुर , मस्तूरी , कोटा आदि में भी सिलेंडर की आवश्यकता महसूस हो रही हैं जिसे देखते हुए लायंस क्लब बिलासपुर रॉयल के अध्यक्ष लायन कमल छाबड़ा द्वारा 10 ऑक्सीजन सिलेंडर के योगदान हेतु कहा गया था।

आज इस विपदा काल मे कमल छाबड़ा जैसे समजसेवीओ कि आवश्यकता है,ऑक्सीजन नही मिल पाने की वजह से बहुत से लोगो की जाने जा रही है।इस दस ऑक्सीजन सिलेंडर से कितने लोगो की जाने बचेगी।एक अच्छी पहल कमल छाबड़ा जी के द्वारा की गई है।

जिसे आज पूरा करते हुए उन्होंने अपनी ओर से योगदान की कड़ी में मन्नत ड्रीम लैंड प्रोजेक्ट की ओर से लायन कमल छाबड़ा ने समाजिक संस्था सेवा एक नई पहल को जन हितार्थ 10 ऑक्सीजन सिलेंडर प्रदान गया। इस गरिमामय अवसर पर लायंस क्लब के रीजन पर्सन नितिन सलूजा एवं सेवा पहल संस्था की ओर से सुनील आडवानी , राजिंदर सिंह मथारू, राजेश खरे तथा महेंद्र माखीजा उपस्थित थे।


आपके सराहनीय सहयोग के लिए लायन कमल छाबड़ा को दिल से आभार एवं धन्यवाद🙏💐
लायन नितिन सलूजा
रीजन चेयरपर्सन