बिलासपुर। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने अपने विधानसभा क्षेत्र बिल्हा अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिल्हा जिला बिलासपुर को 15 लाख रुपये तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरिया जिला मुंगेली को 15 रुपये लाख कुल 30 लाख रुपये की राशि कोरोना महामारी के रोकथाम एवं पीड़ित मरीजों के समुचित उपचार के लिये आवश्यक उपकरण व सामाग्री के लिये स्वीकृत किया गया है। श्री कौशिक ने कहा कि इस समय जन सहभागिता से हम कोरोना के परास्त करने में जुटे है। निश्चित ही हम सब मिलकर कोरोना के परास्त करने में सफल होंगे। इसके साथ ही जितनी आवश्यकता हो हर संभव मदद किया जायेगा।