‐‐———————————–
जैसा कि बिलासपुर शहर में कोरोना महामारी को को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन लगाया गया है लेकिन करोना संक्रमित की संख्या कम नहीं हुई है बड़ी ही है लोगों में जागरूकता की कमी है अभी भी बिना मास्क लगाय लोग घूम रहे हैं तथा करोना जांच के लिए कुछ ही केंद्र बनाए गए हैं जहां काफी भीड़ रहती है भीड़ की वजह से लोग जांच नहीं करवा पा रहे हैं दूरी की वजह से अपने बुजुर्ग माता-पिता को भी नहीं ले जा पा रहे हैं ऐसे में करो ना जैसी बीमारी को अन्य लोगों को भी फैला रहे हैं भारतीय जनता पार्टी के पूर्व पार्षद राजेश मिश्रा ने जिलाधीश महोदय से मांग की है कि बिलासपुर शहर के पुराने 66 वार्डों में या दो दो वाडो को जोड़कर करोना जांच शिविर लगाया जाए जिससे लोगों को नजदीक पड़ने के कारण आम जनता जांच कराने में विशेष रुचि ले सके तथा ऐसी बीमारी को फैलने से बचा जा सके।