छत्तीसगढ़ के बीजापुर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब शनिवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ और 22 सुरक्षाकर्मियों की जान चली गई। एसपी बीजापुर ने हमले में 22 जवानों के शहीद होने की पुष्टि की है। वहीं मुठभेड़ में दो नक्सलियों के भी मारे जाने की खबर है।
घटना की सूचना मिलने के बाद हरकत में आते हुए वायुसेना ने अर्धसैनिक बलों को मदद पहुंचने के लिए अभियान शुरू कर दिया था। साथ ही, राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बागेल ने मुठभेड़ में घायल सैनिकों को बेहतर उपचार सुविधा प्रदान करने का निर्देश दिया है। वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बातचीत की और हालात का जायजा लिया।
शहीदों के परिवार के प्रति गृहमंत्री ने जताई संवेदना
वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने घटना पर दुख जताते हुए शहीदों के परिवार के साथ संवेदना जताई है। उन्होंने लिखा कि मैं छतीसगढ़ में माओवादियों से लड़ते हुए शहीद हुए हमारे बहादुर सुरक्षाकर्मियों के बलिदान को नमन करता हूं। राष्ट्र उनकी वीरता को कभी नहीं भूलेगा। मेरी संवेदना उनके परिवार के साथ है। हम शांति और प्रगति के इन दुश्मनों के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। दुआ करता हूं कि घायल जल्दी ठीक हों।
वहीं केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिदेशक कुलदीप सिंह को भी छत्तीसगढ़ पहुंच कर हालात का जायजा लेने के गृहमंत्री ने निर्देश दिए। डीजी नक्सल ऑपरेशन अशोक जुनेजा ने हमले से जुड़ी जानकारी साझा करते हुए कहा है कि हमले में रॉकेट लॉन्चर और हैंड ग्रेनेड का इस्तेमाल किया गया है।
बता दें, शुक्रवार रात को बीजापुर और सुकमा जिले से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की कोबरा बटालियन, डीआरजी और एसटीएफ के संयुक्त दल को नक्सल विरोधी अभियान में रवाना किया गया था। दल जब क्षेत्र में था तब नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी ।