आज 3 अप्रैल को एक छोटी मुहिम “तृप्ति” के उद्देश्य से मार्मिक चेतना वेलफेयर सोसाइटी बिलासपुर द्वारा एवं अद्वित गोस्वामी के सहयोग से आज विभिन्न स्थानों पर भिक्षुक रूपी आशीर्वाद से परिपूर्ण ईश्वर को भोजन करा कर तृप्त किया गया. दयालबंद तितली चौक रेलवे स्टेशन एवं विभिन्न स्थानों पर जाकर 150 से ज्यादा लोगों को पूड़ी-सब्जी का पैकेट वितरित किया गया…
मार्मिक चेतना वेलफेयर सोसाइटी बिलासपुर द्वारा गरीबों महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए लगातार कार्यक्रम चलाए जा रहे है, जो अत्यंत ही सराहनीय है.संस्था की इस अच्छी पहल की बिलासपुर में काफी चर्चा हो रही है।इस संस्था के द्वारा बीच बीच मे ऐसे आयोजन हमेशा किया जाते है।
ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर सेनेटरी नैपकिन निशुल्क बांटना एवं जागरूकता कार्यक्रम बच्चियों को गुड टच बैड टच, बाल विवाह, आत्मरक्षा प्रशिक्षण, आत्मरक्षा के तत्काल तरीके एवं बालिका शिक्षा, भिक्षा मुक्ति, नशा मुक्ति हेतु अनेक कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. इस अवसर पर अंकिता पाण्डेय शुक्ला,अजय अग्रवाल, अनुभव शुक्ला,नीरज गेमनानी, रूपाली पांडे, नेहा तिवारी, जित्तू यादव, शुभम शुक्ला, विनय सारथी, दानेश सिंह, सौरभ तिवारी आदि सदस्य उपस्थित रहे.