पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना में कथित तौर पर टीएमसी कार्यकर्ताओं की पिटाई से घायल हुईं बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है। बीजेपी कार्यकर्ता की मां की मौत के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने टीएमसी और ममता बनर्जी पर जोरदार निशाना साधा तो अब ममता ने सफाई दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि बुजुर्ग महिला की मौत कैसे हुई।
ममता बनर्जी ने नंद्रीग्राम में सोमवार को कहा, ”मैं नहीं जानती कैसे बहन की मौत हुई है। हम महिलाओं के खिलाफ हिंसा का समर्थन नहीं करते हैं। अमित शाह ट्वीट करके कहते हैं कि बंगाल का क्या हाल है। यूपी में क्या हालात हैं? हाथरस की क्या स्थिति है?” मुख्यमंत्री ने नंद्रीग्राम से अपने प्रतिद्वंद्वी शुभेंदु अधिकारी पर भी निशाना साधा और कहा कि लालच ठीक नहीं है। वे ना घर के रह जाएंगे और ना ही घाट के।
27 फरवरी को बंगाल के निमटा थाना क्षेत्र में बीजेपी कार्यकर्ता गोपाल मजूमदार पर कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया था। इस दौरान उनकी बुजुर्ग मां शोवा मजूमदार को भी बुरी तरह पीटा गया। बीजेपी का आरोप है कि हमलावर टीएमसी के कार्यकर्ता थे। बीजेपी ने घायल शोवा की तस्वीर वाले पोस्टर लगाए थे। अब उनकी मौत हो गई है।
गृहमंत्री अमित शाह ने बुजुर्ग महिला की मौत पर दुख जताते हुए ट्वीट किया, ”बंगाल की बेटी शोवा मजूमदार जी की मौत से दुखी हूं, जिन्हें टीएमसी के गुंडों ने बरर्बता से पीटा था। उनके परिवार का दर्द और घाव ममता दीदी को लंबे समय तक परेशान करता रहेगा। बंगाल हिंसा मुक्त भविष्य के लिए लड़ेगा। बंगाल हमारी मताओं और बहनों के लिए सुरक्षित माहौल के लिए लड़ेगा।”