Home Uncategorized सभी की भागीदारी से होगा नशा मुक्त अभियान सफल-मंत्री डाॅ. प्रेमसाय सिंह...

सभी की भागीदारी से होगा नशा मुक्त अभियान सफल-मंत्री डाॅ. प्रेमसाय सिंह टेकाम

0

सूरजपुर समाज में नशे की बीमारी एवं लत को जड़ से समाप्त करने के उद्देश्य से सामाजिक न्याय अधिकारी विभाग भारत सरकार निर्देशानुसार जिले के साधु राम सेवा कुंज में जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नशा मुक्त भारत बनाने के लिए समाज के लोगों को जागरूक करने जागरूकता फैलाने के लिए आज स्कूल शिक्षा मंत्री डाॅ. प्रेमसाय सिंह टेकाम कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि नशा से मुक्त होने के लिए सामाजिक संगठन, अधिकारियों, प्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों के सहयोग से नशा को जड़ से समाप्त किया जा सकता हैं। स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा जो व्यक्ति नशा मुक्त अभियान में उत्कृष्ट कार्य करेंगे ऐसे तीन व्यक्तियों का चयन कर उन्हें यूरोप भ्रमण कराया जाएगा।
आज के कार्यक्रम में संसदीय सचिव एवं भटगांव विधायक श्री पारसनाथ राजवाड़े, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी मरावी, नगरपालिका अध्यक्ष श्री के.के. अग्रवाल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती भगवती राजवाड़े, कलेक्टर रणबीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा, जिला पंचायत सीईओ आकाश छिकारा, जिला स्तर, नगर स्तर, ग्राम स्तर के जनप्रतिनिधि, तृतीय लिंग समुदाय के सदस्य, स्व सहायता महिला समूह की महिलाएं, अधिकारी, कर्मचारी में उपस्थित थे।
स्कूल शिक्षा मंत्री डाॅ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने अपने उद्बोधन में कहा कि नशा का लत कैसे होता है, इसे जानने की आवश्यकता है, नशा कई प्रकार के होते हैं, युवा पीढ़ी इससे प्रभावित है। आने वाली पीढ़ी के लिए खतरा है, नशा से बचने के लिए समाजिक संगठन, अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, आम नागरिकों के सहयोग से नशा को जड़ से समाप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि नशा समाज को नाश करने का जड़ है, दूर करने के लिए समाज के लोगों सामने आने होगा। उन्होंने सभी को कहा कि सभी प्रण करें निश्चित ही नशा समाप्त होगा। मंत्री डाॅ. टेकाम ने नशा मुक्त अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न विभागों के जागरूकता का कार्य संचालित किया जा रहा हैं। उन्हें प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जो व्यक्ति नशा मुक्ति भारत अभियान में उत्कृष्ट कार्य करेंगे ऐसे तीन व्यक्तियों का चयन कर यूरोप भ्रमण कराने की बात कही है। संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े ने कहा कि नशा एक अभिशाप है नशा से बचना है जिससे आने वाला पीढ़ी सुरक्षित रह सके।
कलेक्टर रणबीर शर्मा ने कहा कि नशा मुक्त भारत अभियान विशेष उद्देश्य के लिए संचालित किया जा रहा है।