Home Uncategorized हैण्डपंप सुधार के विशेष अभियान अंतर्गत संधारण वाहन को कलेक्टर ने दिखाई...

हैण्डपंप सुधार के विशेष अभियान अंतर्गत संधारण वाहन को कलेक्टर ने दिखाई हरी झण्डी, पेयजल समस्या के निराकरण हेतु टोल फ्री नं. 18002330008 स्थापित

0


बिलासपुर 15 मार्च 2021/बिलासपुर जिले में हैण्डपंप सुधार का विशेष अभियान 15 मार्च से 14 अप्रैल 2021 तक चलाया जा रहा है। जिसके तहत् पी.एच.ई. विभाग द्वारा बंद एवं सुधार योग्य हैण्डपंपों के शतप्रतिशत संधारण के कार्य के साथ-साथ सभी विभागीय पेयजल स्त्रोतों का क्लोरिनेशन कर जीवाणु रहित किया जायेगा।


लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा बिलासपुर जिले के विकासखण्ड बिल्हा, मस्तूरी, तखतपुर एवं कोटा में किये जाने वाले संधारण कार्य हेतु आज दो संधारण वाहन को कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर द्वारा हरी झण्डी दिखाकर विशेष अभियान की शुरूआत करने हेतु रवाना किया गया। मौके पर उपस्थित लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री एम.के. मिश्रा तथा सहायक अभियंता श्री ए.पी. वैद्य ने बताया कि पेयजल समस्या के निराकरण हेतु राज्य स्तर पर टोल फ्री नंबर 18002330008 स्थापित है जिस पर आमजन अपनी समस्या दर्ज करा सकते हैं।
क्रमांक 305/अग्रवाल
–00–